मानव तस्करी निरोधी यूनिट व चाइल्ड लाइन संस्था ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शाहपुरा के बस स्टैंड स्थित एक रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की और रेस्टोरेंट से एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया.
Trending Photos
Shahpura: मानव तस्करी निरोधी यूनिट व चाइल्ड लाइन संस्था ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शाहपुरा के बस स्टैंड स्थित एक रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की और रेस्टोरेंट से एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया.
यह भी पढ़ें-'कच्चा बादाम' फेम अंजलि अरोड़ा का बढ़ा क्रेज, इस वजह से कर रही Twitter Trend
टीम की कार्रवाई से इलाके के होटल-ढाबों वाले में हड़कंप भी मच गया. जानकारी के अनुसार मानव तस्करी निरोधी यूनिट व चाइल्ड लाइन की टीम को सूचना मिली थी कि शाहपुरा कस्बे के बस स्टैंड स्थित रेस्टोरेंट में बाल मजदूरी करवाई जा रही है. इस पर एएसआई शिमला देवी के नेतृत्व में गठित टीम मौके पर पहुंची और सूचना का सत्यापन किया.
मामला सही पाए जाने पर टीम ने कार्रवाई करते हुए बाल मजदूर को लेकर पुलिस थाने पहुंची और पूछताछ की. टीम ने बाल मजदूर को बाल आश्रम में भिजवाया है और रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Reporter- Amit Yadav