जयपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र पर जानलेवा हमला,गिड़गिड़ाने के बाद भी FIR दर्ज नहीं हुई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1718841

जयपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र पर जानलेवा हमला,गिड़गिड़ाने के बाद भी FIR दर्ज नहीं हुई

Jaipur: जयपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र पर बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से जानलेवा हमला किया है. हमले के बाद पीड़ित छात्र मदद के लिए पुलिस से गुहार लगाई लेकिन थानें में एफआईआर दर्ज नहीं की गई. आखिर क्यों? मारपीट की घटना 27 मई को घटी है.

 

पीड़ित छात्र.

Jaipur: जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में 27 मई की देर रात प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक छात्र पर आधा दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र का कहना है कि कई बार उसने पुलिस थाने के चक्कर काटे लेकिन पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है.

छात्र द्वारा पुलिस को हमलावरों की सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करा दी गई है, लेकिन पुलिस पीड़ित छात्र पर ही हमलावरों की गाड़ी के नंबर लेकर आने की बात कह रही है.

मकान के बाहर पहुंच गए
पीड़ित छात्र कृष्णकांत ने बताया कि 27 मई की रात 11 बजे के बाद उसके बैंक कॉलोनी स्थित किराए के मकान के बाहर कुछ युवक आपस में गाली गलौच कर झगड़ रहे थे, जिन्हें कृष्णकांत ने वहां से जाने और झगड़ा नहीं करने को कहा.जिस पर युवक वहां से चले गए और कुछ देर बाद पैदल,कार व बाइक पर सवार आधा दर्जन से अधिक युवक डंडे व सरिए लेकर वापस कृष्णकांत के किराए के मकान के बाहर पहुंच गए.

 कॉलोनी में लाइट नहीं आने के कारण कृष्णकांत अपने साथियों के साथ मकान के बाहर ही बैठा हुआ था. बदमाशों ने मकान के बाहर पहुंचते ही कृष्णकांत पर जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया. 

डंडे व सरिए छोड़कर फरार 
शोर होने पर जब आसपास के घरों में रहने वाले लोग बाहर निकलने लगे तो हमलावर मौके पर ही डंडे व सरिए छोड़कर फरार हो गए.इसके बाद कृष्णकांत को उसके साथी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां कृष्णकांत का इलाज किया गया.कृष्णकांत के सिर व चेहरे पर टांके आए हैं और हाथ-पैर पर गंभीर चोट आई हैं. इसके बाद भी पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है.

ये भी पढ़ें- RBSE 5th Result 2023: आरबीएसई राजस्थान 5वीं बोर्ड का रिजल्ट कल होगा जारी, शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला आईटी सेवा केंद्र से करेंगे रिलीज

 

Trending news