विधायक को ठग ने दिया जापानी कंपनी का टेंडर दिलाने का झांसा, फिर कर दिया यह कांड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1212807

विधायक को ठग ने दिया जापानी कंपनी का टेंडर दिलाने का झांसा, फिर कर दिया यह कांड

सांगानेर पुलिस ने बताया कि विक्रांत कौशिक नाम के एक व्यक्ति ने नीमकाथाना से कांग्रेस विधायक सुरेश मोदी को व्हाट्सएप कॉल कर खुद को नीमकाथाना के पाटन गांव का रहने वाला बताया. आरोपी ने विधायक से कहा कि वह जापानी कंपनी में जनरल मैनेजर के पद पर है और कंपनी कई कार्यों के टेंडर देती है. 

विधायक को ठग ने दिया जापानी कंपनी का टेंडर दिलाने का झांसा, फिर कर दिया यह कांड

Jaipur: जयपुर के सांगानेर थाने में एक विधायक के साथ हुई साइबर ठगी को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है. जापानी कंपनी का टेंडर दिलवाने के नाम पर बदमाशों ने ठगी की है, जिसके बाद विधायक के भांजे की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है.

सांगानेर पुलिस ने बताया कि विक्रांत कौशिक नाम के एक व्यक्ति ने नीमकाथाना से कांग्रेस विधायक सुरेश मोदी को व्हाट्सएप कॉल कर खुद को नीमकाथाना के पाटन गांव का रहने वाला बताया. आरोपी ने विधायक से कहा कि वह जापानी कंपनी में जनरल मैनेजर के पद पर है और कंपनी कई कार्यों के टेंडर देती है. 

विधायक से क्या बोला आरोपी
आरोपी ने विधायक को कहा कि अगर आपका कोई व्यक्ति टेंडर लेना चाहे तो वह दिलवा सकता है. विधायक ने व्हाट्सएप कॉल करने वाले व्यक्ति को अपने भांजे रवि कुमार का फोन नंबर देकर उसे टेंडर दिलवाने को कहा. इसके बाद फ्रॉड ने रवि कुमार को व्हाट्सएप कॉल कर कंपनी का एक टेंडर दिलवाने के नाम पर यूपीआई के जरिए 1.50 लाख रुपये 6 जून को अपने खाते में ट्रांसफर करवाए. साथ ही दूसरा टेंडर किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से देने की बात कही. जिस पर रवि कुमार ने विधायक सुरेश मोदी के बेटे रोहित मोदी के नाम पर दूसरा टेंडर देने के लिए कहा. इसके बाद रोहित मोदी के खाते से उक्त व्यक्ति ने यूपीआई के जरिए 1 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए. 

जांच में जुटी पुलिस
7 जून को उस शख्स ने फिर से व्हाट्सएप कॉल कर और राशि की डिमांड की. रवि कुमार को शक हुआ तो उन्होंने जापानी कंपनी से संपर्क कर विक्रांत कौशिक के बारे में जानकारी हासिल की. पता चला कि उस नाम का कोई भी व्यक्ति कंपनी में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत होना नहीं है. इस प्रकार से ठगी का शिकार होने के बाद रवि ने सांगानेर थाने पहुंच मंगलवार रात को ठगी का मामला दर्ज करवाया. फ़िलहाल पुलिस ट्रांजैक्शन डिटेल और नंबर के आधार पर जांच में जुट गई है.

यह भी पढे़ं- ज्योतिष: कभी भी हाथों से न गिरने दें ये 3 चीजें, जिंदगी में मिलेगी तरक्की ही तरक्की!

यह भी पढे़ं- लंबे समय की बीमारियों से तुरंत मिलेगा छुटकारा! तुरंत करके देखें ये चार उपाय

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news