Chomu: गोविंदगढ़ में हादसों को न्यौता दे रही है टूटी सड़क, ग्रामीणों में फूटा गुस्सा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1307738

Chomu: गोविंदगढ़ में हादसों को न्यौता दे रही है टूटी सड़क, ग्रामीणों में फूटा गुस्सा

गोविंदगढ़ कस्बे में खेल स्टेडियम के पास टूटी सड़क हादसों को न्यौता दे रही हैं. सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. बारिश के मौसम में गहरे गड्ढों के चलते बरसात का पानी भर जाता है. 

 

Chomu: गोविंदगढ़ में हादसों को न्यौता दे रही है टूटी सड़क, ग्रामीणों में फूटा गुस्सा

Chomu: जयपुर जिले के गोविंदगढ़ कस्बे में खेल स्टेडियम के पास टूटी सड़क हादसों को न्यौता दे रही हैं. सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. बारिश के मौसम में गहरे गड्ढों के चलते बरसात का पानी भर जाता है, जिसके चलते वाहन चालक परेशान होते हैं, तो वहीं कई बार गहरे गड्ढों के कारण बेकाबू होकर वाहन पलट जाते हैं. 

इसकी शिकायत भी कई बार स्थानीय लोगों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. आज सुबह भी कालाडेरा फैक्ट्री से एक ट्रक रवाना होकर इसी रास्ते से गुजर रहा था कि गहरे गड्ढों को बचाने के चक्कर में ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. 

गनीमत रही चालक सुरक्षित बच गया. इसी दौरान पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी भी इसी रास्ते से गुजर रहे थे तभी स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक का घेराव करना शुरू कर दिया और समस्या से अवगत करवाया. 

इधर, लोगों के आक्रोश के बाद गोविंदगढ़ थाना प्रभारी हरिनारायण शर्मा ,डिप्टी राजेश ढाका भी मौके पर पहुंचे, तो वही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी मौके पर बुलवाया गया. अधिकारियों ने शीघ्र ही सड़क का पेच वर्क करवाने की बात कही तब जाकर मामला शांत हुआ. 

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें 

krishna Janmashtami 2022: जानिए श्रीकृष्ण घर-घर क्यों चुराते थे माखन, क्यों था गाय से गहरा लगाव

Aaj Ka Rashifal: गुरुवार के दिन मीन को करना होगा परेशानियों का सामना, मिथुन के अटके काम होंगे पूरे

 

Trending news