29 जून तक होगी समर्थन मूल्य पर चना खरीद, 24 जून तक पंजीयन कराने वाले किसानों से
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1223234

29 जून तक होगी समर्थन मूल्य पर चना खरीद, 24 जून तक पंजीयन कराने वाले किसानों से

सहकारिता मंत्री ने कहा कि 60 हजार 571 किसानों को 667 करोड़ रुपये का भुगतान उनके खाते में किया जा चुका है. शेष किसानों को भुगतान की प्रक्रिया जारी है. भारत सरकार चना का समर्थन मूल्य 5230 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. 

29 जून तक होगी समर्थन मूल्य पर चना खरीद, 24 जून तक पंजीयन कराने वाले किसानों से

Jaipur: सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि 1 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर शुरू हुई चना खरीद 29 जून तक होगी. जिन किसानों द्वारा 24 जून तक पंजीयन करा लिया जाएगा, ऐसे किसानों को उपज बेचान की दिनांक आवंटित कर खरीद की जाएगी. भारत सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर चना खरीद 90 दिन की अवधि तक करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- अग्निवीर योजना सेना और युवाओं के साथ खिलवाड़, सरकार ले इसको वापस : सचिन पायलट

आंजना ने कहा कि प्रदेश के 635 खरीद केंद्रों पर चना बेचान के लिए 1 लाख 44 हजार 944 किसानों ने 16 जून, 2022 तक पंजीयन कराया है. इसमें से 1 लाख 22 हजार 893 किसानों को दिनांक आवंटित कर 93 हजार 683 किसानों से 2 लाख 5 हजार 433 मीट्रिक टन की खरीद की गई है. जिसकी राशि 1 हजार 74 करोड़ रुपये है.

क्या बोले सहकारिता मंत्री 
सहकारिता मंत्री ने कहा कि 60 हजार 571 किसानों को 667 करोड़ रुपये का भुगतान उनके खाते में किया जा चुका है. शेष किसानों को भुगतान की प्रक्रिया जारी है. भारत सरकार चना का समर्थन मूल्य 5230 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. 

उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि जिन किसानों को समर्थन मूल्य पर चना बेचान करना है, वे ई-मित्र या खरीद केंद्र पर जाकर 24 जून तक अपना पंजीयन अवश्य करा लें.

यह भी पढे़ं- राजस्थान में मौसम मेहरबान, झोंकेदार हवाओं के साथ इन जिलों में झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news