बीजेपी के इस प्रदेश इस प्रशिक्षण वर्ग को साल 2023 के विधानसभा चुनाव और साल 2024 के लोकसभा चुनाव के नजरिए से अहम माना जा रहा है. इसमें बूथ लेवल का माइक्रो मैनेजमेंट, मोदी सरकार की योजनाओं को जनता को बताने और लाभार्थियों तक पहुंचाने के संबंध में भी बताया जाएगा.
Trending Photos
Jaipur : भारतीय जनता पार्टी के 10 से 12 जुलाई को माउंट आबू में होने वाले प्रदेशस्तरीय प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. नड्डा अंतिम दिन समापन सत्र में करीब 250 नेताओं को संबोधित करेंगे. इस कैंप में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी और नेता ट्रेनिंग देंगे. इस दौरान 15 से ज्यादा विषयों पर अलग-अलग सत्र होंगे. नड्डा मई में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने जयपुर आए थे और तब उन्होंने तीन दिन यहीं प्रवास किया था.
बीजेपी के इस प्रदेश इस प्रशिक्षण वर्ग को साल 2023 के विधानसभा चुनाव और साल 2024 के लोकसभा चुनाव के नजरिए से अहम माना जा रहा है. इसमें बूथ लेवल का माइक्रो मैनेजमेंट, मोदी सरकार की योजनाओं को जनता को बताने और लाभार्थियों तक पहुंचाने के संबंध में भी बताया जाएगा.
ट्रेनिंग कैंप में राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, ऑर्गेनाइजर वी.सतीश, प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, सह प्रभारी भारती बेन शियाल, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, उपनेता राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी,अर्जुन राम मेघवाल, राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर समेत प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, अग्रिम।मोर्चों और विभागों के प्रदेश संयोजक, सांसद-विधायक हिस्सा लेंगे। ट्रेनिंग लेने के बाद ये अपने-अपने जिलों और क्षेत्रों में बाकी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे.
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें