Rajasthan News: भांकरोटा अग्निकांड मामले में मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 8 मरीज अब भी गंभीर हैं.
Trending Photos
Rajasthan News: भांकरोटा क्षेत्र में हुए दर्दनाक अग्निकांड में मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 48 घंटों में 6 मरीजों ने SMS अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. गुरुवार को 60 फीसदी झुलस चुके लालाराम ने दम तोड़ दिया.
भीलवाड़ा निवासी 35 वर्षीय बंसीलाल की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस हादसे में अभी तक कुल 19 लोगों ने दम तोड़ा और 8 मरीजों का इलाज अभी भी जारी है. जबकि तीन मरीज गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं, जिन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.
कुछ मरीजों को आज डिस्चार्ज भी किया गया है.डॉक्टर्स का कहना है की संक्रमण फैलने से मौत होती है. डॉ आरके जैन का कहना है कि कई बार हादसों के दौरान मरीज का शरीर 40 से 50 फीसदी तक झुलस जाता है.
उन्होंने कहा कि ऐसे में मरीज के शरीर से प्रोटीन लॉस और इलेक्ट्रोलाइट फ्लूड की कमी होने लगती है. इस लॉस के बाद धीरे-धीरे मरीज के शरीर में संक्रमण फैलना शुरू होता है. इस संक्रमण के कारण अधिकतर मरीजों की जान चली जाती है.
बता दें कि 20 दिसंबर को जयपुर में हुए हादसे ने हर किसी का दिल दहला दिया. एक साथ दर्जनों वाहनों के चपेट में आने और लोगों की मौत होने को लेकर लोग चिंतित हुए नजर आए. बर्निंग हाईवे बने जयपुर-अजमेर रोड पर NHAI की लापरवाही और मनमानी जानलेवा बनती जा रही है.
NHAI के नियमों के अनुसार, हाईवे पर 2 किलोमीटर दूरी पर एक (तिराहा-चौराहा व यू-टर्न) के लिए कट होना चाहिए, लेकिन राजधानी के इस व्यस्त हाईवे पर मनमर्जी से कट और तिराहे-चौराहे बना दिए गए हैं.जिला कलेक्टर डॉ.जितेन्द्र कुमार सोनी ने इन घटनाओं के लिए स्पीड को जिम्मेदार माना है.
जयपुर के भांकरोटा इलाके में हुए गैस टैंकर ब्लास्ट ने कई परिवारों की खुशियां और अपने दोनों को छीन लिया. यह हादसा जितना भयावह था, उतनी ही दर्दभरी इस हादसे से जुड़ी कहानियां हैं. 18 लोगों की मौत हो चुकी है.