बस्सी: मॉडल खेल मैदान-चारदीवारी निर्माण का शिलान्यास, 42.70 लाख की लागत से होगा विकास कार्य
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1500661

बस्सी: मॉडल खेल मैदान-चारदीवारी निर्माण का शिलान्यास, 42.70 लाख की लागत से होगा विकास कार्य

Bassi, Jaipur News: राजस्थान के जयपुर के बस्सी में पंचायत समिति तूंगा की ग्राम पंचायत अणतपुरा के ग्राम बिहारीपुरा के एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा की अनुशंसा पर मनरेगा के तहत स्वीकृत मॉडल खेल मैदान और चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ है.

बस्सी: मॉडल खेल मैदान-चारदीवारी निर्माण का शिलान्यास, 42.70 लाख की लागत से होगा विकास कार्य

Bassi, Jaipur News: राजस्थान के जयपुर के बस्सी में पंचायत समिति तूंगा की ग्राम पंचायत अणतपुरा के ग्राम बिहारीपुरा के एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा की अनुशंसा पर मनरेगा के तहत स्वीकृत मॉडल खेल मैदान और चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ है. अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच चारदीवारी निर्माण कार्य का नींव में पत्थर रखकर शुभारंभ किया है.

प्रदेश की राजधानी जयपुर के बस्सी विधानसभा क्षेत्र के पंचायत समिति तूंगा की ग्राम पंचायत अणतपुरा के ग्राम बिहारीपुरा के एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा की अनुशंसा पर मनरेगा के तहत स्वीकृत मॉडल खेल मैदान और चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ है. अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच चारदीवारी निर्माण कार्य का नींव में पत्थर रखकर शुभारंभ किया है. 

समारोह में मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मण मीणा रहे, विशिष्ट अतिथि तूंगा प्रधान कृष्ण अवतार मीणा, जिला पार्षद संगीता शर्मा, पंसस काली देवी मीना रही. कार्यक्रम की अध्यक्षता अणतपुरा सरपंच शिवचरण गुर्जर ने की है. संस्था प्रधान रमेश चंद्र मीणा और सरपंच शिवचरण गुर्जर के नेतृत्व में अतिथियों का सम्मान किया है. विधायक लक्ष्मण मीणा ने कहा कि विधायक कोष का अधिकांश उपयोग शिक्षा के क्षेत्र में किया है. 

विधायक ने कहा कि कक्षा कक्षों का निर्माण हो, विद्यालयों में खेल मैदान, ओपन जिम, सीसीटीवी कैमरे, लाइब्रेरी निर्माण सहित अन्य भौतिक सुविधाएं विकसित की गई है. क्षेत्र से सैकड़ों छात्राओं ने उच्च अंक पाकर गार्गी पुरस्कार, स्कूटी सहित कई योजनाओं का लाभ उठाया है.

यह भी पढ़ें - क्रिसमस मनाने जैसलमेर पहुंचे देशी-विदेशी सैलानी, दुल्हन की तरह सजे होटल

ये रहे मौजूद
समारोह में सहायक विकास अधिकारी कल्याण मल मीणा, तूंगा सरपंच कृष्णा गुप्ता, गढ़ सरपंच मनोज मीणा, पुष्पेंद्र सिंह गुमानपुरा, रामस्वरूप शर्मा दनाऊ खुर्द, विशाल महर नगराजपुरा, विशंभर दयाल गुप्ता, जालम सिंह, ग्राम विकास अधिकारी नरेश मीणा, बाबूलाल गोगोरिया, जयनारायण, बिरदी चंद छेड़वाल, व्याख्याता रामलाल मीना, जगदीश प्रसाद बैरवा,मनिता कुमारी, धर्मसिंह मीना, माधव मीना, गुलाबचंद मीना, रामस्वरूप शर्मा, विष्णु कुमार टेलर, बलराम मीना छात्रावास अधीक्षक, छोटूलाल मीणा सहित अन्य मौजूद रहे.

Reporter: Amit Yadav

खबरें और भी हैं...

Horoscope 25 December: कुंभ को अपना रखना होगा खास ख्याल, वरना होगा बड़ा नुकसान

अजमेर में सांसद किरोड़ी लाल मीणा बोले- RPSC पेपर लीक में गोपनीय शाखा का रोल संदिग्ध

Rajasthan : एक चाय का कप और पकड़ा गया पेपर लीक का पूरा गिरोह, पढ़िए कैसे हुआ खुलासा

Trending news