बस्सी: करोड़ों की लागत से बनेगी 4 किमी. लंबी सड़क, MLA लक्ष्मण मीणा ने किया शिलान्यास
Advertisement

बस्सी: करोड़ों की लागत से बनेगी 4 किमी. लंबी सड़क, MLA लक्ष्मण मीणा ने किया शिलान्यास

बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा व प्रधान इंदिरा देवी शर्मा ने सोमवार को दूधली- सुजानपुरा में जेडीए द्वारा अनाज मंडी बस्सी से दूधली तक स्वीकृत 1 करोड़ 25 लाख की लागत से 4 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया. 

बस्सी: करोड़ों की लागत से बनेगी 4 किमी. लंबी सड़क, MLA लक्ष्मण मीणा ने किया शिलान्यास

Bassi, Jaipur News: राजस्थान के बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा व प्रधान इंदिरा देवी शर्मा ने सोमवार को दूधली- सुजानपुरा में जेडीए द्वारा अनाज मंडी बस्सी से दूधली तक स्वीकृत 1 करोड़ 25 लाख की लागत से 4 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया. सड़क के बनने के बाद आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को कम समय में सफर तय कर लेंगे.

बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा व प्रधान इंदिरा देवी शर्मा ने सोमवार को दूधली- सुजानपुरा में जेडीए द्वारा अनाज मंडी बस्सी से दूधली तक स्वीकृत 1 करोड़ 25 लाख की लागत से 4 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया. सड़क के बनने के बाद आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को कम समय में सफर तय कर लेंगे.

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रोड का निर्माण 20 वर्ष पहले आधा अधूरा था. इसके बाद किसी ने सड़क की सुध नहीं ली. इसी के साथ विधायक ने दूधली ग्राम पंचायत में ही विधायक कोटे से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानपुरा में 5 लाख की लागत से बनने वाले एक हॉल का भी शिलान्यास किया.

दूधली में लाइब्रेरी का शिलान्यास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानपुरा में विधायक कोष से निर्मित ओपन जिम, नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र, सुजानपुरा बालिका के उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत का उद्घाटन भी विधायक ने किया. 

इस दौरान पूर्व प्रधान गणेश नारायण शर्मा, सरपंच दूधली गीता देवी शर्मा, पंचायत समिति सदस्य सुनीता शर्मा, प्रधानाचार्य अनिल पारीक, रमेश मीणा, मंडल अध्यक्ष दूधली शिव चरण शर्मा, कल्याण सहाय मीणा सरपंच मोहनपुरा, जीएसएस अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, रामजीलाल, रामप्रसाद सौदावत सहित सैकड़ों ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित थे. 

जीतावाला ग्राम पंचायत स्थित सांभरिया रोड, पांच दुकान से बस्सी कस्बे तक जेडीए द्वारा स्वीकृत सड़क नवीनीकरण का शिलान्यास सोमवार को विधायक लक्ष्मण मीणा द्वारा किया गया. कार्यक्रम का आयोजन सरपंच विमलेश वर्मा के नेतृत्व में किया गया. मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मण मीणा रहे व विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान गणेश पोटलया, नमो नारायण मीणा, शंकर लाल सैनी, पालावाला सरपंच, बनवारी लाल मीणा उपस्थिति रहे.

इस अवसर पर पूर्व प्रधान गणेश पोटलया, सुरेंद्र शर्मा द्वारा आमजन के हित में वर्तमान विधायक के कार्यकाल में किए गए कार्यों को बताया. इस मौके पर ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं से विधायक को अवगत करवाया. इस मौके पर चिरंजीलाल बापलावत, रामूजी सामोत्या, मुकेश पंचोली, हरसहाय बैरवा, राजकुमार, बद्री नारायण सहित ग्रामीण लोग उपस्थित रहे. 

Reporter- Amit Yadav 

Trending news