जयपुर में 11 हजार किलोवाट की लाइन टूटने से 6 भैंसों की मौत,सड़क पर डेड बॉडी बिखरी देख सहम गई आंखें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1705150

जयपुर में 11 हजार किलोवाट की लाइन टूटने से 6 भैंसों की मौत,सड़क पर डेड बॉडी बिखरी देख सहम गई आंखें

Jaipur: जयपुर के गहलोता गांव में 11 हजार किलोवाट का तार टूटने बड़ी घटना घट गई है. आपको बता दें बिजली तार से करंट लगने की वजह से 6 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई है. भैंसों की डेड बॉडी सड़क पर बिखरी पड़ी हुई हैं. इस सीन को देख सबकी आंखें सहम सी गई है. पूरा परिवार भैंसों की मौत से सदमें है.

 

जयपुर में 11 हजार किलोवाट की लाइन टूटने से 6 भैंसों की मौत,सड़क पर डेड बॉडी बिखरी देख सहम गई आंखें

Jaipur: जयपुर के गहलोता गांव में 11 हजार किलोवाट का तार टूटने से मौके पर 6 भैंसों की मौत हो गई. किसान खेत के बाड़े से भैंसों को पानी पिलाने ले जा रहा था. खेत में से हाईटेंशन लाइन जा रही, अचानक 11 हजार किलोवाट की लाइन टूटने से हाई करंट भैंसों को चपेट में आईं. गनीमत रही कि किसान हाईटेंशन के चपेट में नहीं आया. किसान हरिनारायण सेवदा के 6 भैंसों की मौत से लाखों रुपए का नुकसान हुआ एक भैंस एक लाख से अधिक किमत की बताई जा रही है.

पूरा परिवार सदमे में आ गया
भैंसों की मौत से किसान का पूरा परिवार सदमे में आ गया. हादसे की सूचना संबंधित पूलिस थाना और बिजली विभाग को भी दी गई,सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे घटना स्थल का जायजा लिया. हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हाईटेंशन लाइन टूटने का आरोप लगा रहे हैं.

 फोन कर घटना सूचना दी 
क्योंकि बिजली विभाग समय-समय पर हाईटेंशन लाइन का मेंटिनेशन करते रहते तो यह हादसा नहीं होता. बार-बार बिजली विभाग को फोन कर घटना सूचना दी गई, लेकिन कोई बिजली विभाग का अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. पुलिस मौके पर पहुंच घटना स्थल का जायजा लिया.ग्रामीण मौके पर बैठे जब तक उचित मआवजा की धोषणा नहीं करते हैं, तब तक बैठे रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Mega Job Fair 2023: राजस्थान मेगा जॉब फेयर में नौकरियों की भरमार, 400 से अधिक कंपनियां लेंगी हिस्सा, 10 हजार पदों पर भर्ती

 

 

Trending news