छात्रसंघ उपाध्यक्ष योगिता मेघवाल ने बताया कि भूगोल विषय की फीस 3500 रुपए रखी गई, मनमाने तरीके से भारी शुल्क तय किया गया है
Trending Photos
Hanumangarh News : हनुमानगढ़ जिले के सबसे बड़े राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 10 सूत्री मांगों को लेकर आज कॉलेज में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया. कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय होने के बावजूद महाविद्यालय में निजी महाविद्यालयों की तरह भारी-भरकम शुल्क मनमाने तरीके से वसूले जा रहे हैं.
इसके अलावा महाविद्यालय में व्याख्याताओं के पद भी खाली पड़े हैं और विद्यार्थियों और खिलाड़ियों के लिए भी महाविद्यालय में कोई सुविधाएं नहीं है. पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने बताया कि इसी सत्र से स्ववित्त पोषण योजना के तहत शुरू हुई भूगोल विषय का शुल्क महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा मनमाने तरीके से भारी फीस को कम करने और ख़ाली पड़े व्याख्याताओं के पदों को भरने और महाविद्यालय का पूर्ण रूप से सरकारीकरण करने सहित अन्य माँगो को लेकर SFI स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने राजकीय नेहरू मेमो. महाविद्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है.
छात्रसंघ उपाध्यक्ष योगिता मेघवाल ने बताया कि भूगोल विषय की फीस 3500 रुपए रखी गई, मनमाने तरीके से भारी शुल्क तय किया गया है, विद्यार्थी ग्रामीण परिवेश से आने वाले वि अन्य गरीब छात्र-छात्राओं की जेब काटने का काम किया जा रहा है. विद्यार्थियों की मांग है की शुल्क कम किया जाए.
अगर जल्द छात्र हितों में मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा छात्रसंघ संयुक्त सचिव कुलदीप कुमार ने कहा महाविद्यालय में व्याख्याताओं के ख़ाली पड़े पदों को भरने सहित अन्य विद्यार्थियों की माँगों को लेकर लगातार मांग पत्र भेजा गया, लेकिन विद्यार्थी हितों में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई, इसलिए आज से धरना शुरू किया गया है. अगर समय रहते मांगे नहीं मानी गई, तो भूख हड़ताल करेंगे.
इस दौरान धरना स्थल पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र शर्मा एसएफआई जिला सचिव मंडल सदस्य यश चिलाना, रोमिक, पूजा, कविता, अंजली, पीयूष वर्मा, गजेंद्र, विकास सोनी, चाहत गोयल, धीरज, महेश, सचिन सहारण, भावेश, अविश काठपाल, अनिल गोस्वामी, राहुल कुमार आदि विद्यार्थी मौजूद रहे.
रिपोर्टर- मनीष शर्मा