पीलीबंगा थाने में कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो श्रीगंगानगर प्रथम इकाई की टीम ने मंगलवार को हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
Trending Photos
Hanumangarh: पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र के पीलीबंगा थाने में कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो श्रीगंगानगर प्रथम इकाई की टीम ने मंगलवार को हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी श्रीगंगानगर के डीएसपी भूपेंद्र सोनी ने बताया कि परिवादी ने पीलीबंगा थाना में एक मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसकी कार को कोई कहीं जानें के लिए मांग कर ले गया.
हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव, भगवान की तस्वीरें फाड़ीं
अब कई बार कहने पर भी वापस नहीं दे रहा. जिसकी शिकायत पीलीबंगा थाने में दर्ज करवाई. मामले की जांच हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार को सौंप दी गई थी. मुकदमे में परिवादी की मदद करने के बदले में हेड कांस्टेबल 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था, जिसका सौदा 10 हजार रुपए में तय हुआ. जिसमे से 5 रुपए आरोपी हेड कांस्टेबल पूर्व में ले चुका था और शेष 5 रुपए लेते हुए मंगलवार को एसीबी ने हेड कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी डीएसपी सोनी के अनुसार परिवादी के बूंदी जिला स्थित निवास पर भी तलाशी ली जाएगी.
CM अशोक गहलोत जयपुरराइट्स को देंगे सिटी पार्क की सौगात, 21 अक्टूबर को करेंगे लोकार्पण
हड़कंप: खैरथल के कलाकंद कारखानों पर जांच, मिठाई की 4 दुकानों पर कार्रवाई के आदेश