Jaggery Benefits: ठंड के मौसम में सेहतमंद रहने के लिए ज्यादातर लोग गुड़ का सेवन करते हैं. गुड़ इंसान के शरीर को अंदर से गर्म रखने का काम करता है, इसके साथ ही यह कई तरह की बीमारियों में भी राहत पहुंचाता है लेकिन आज आपको बताएंगे कि अगर आप रात में सोने से पहले केवल गुड़ का एक टुकड़ा खाते हैं तो उससे आपके शरीर को कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं.
गुड़ में पोषक तत्वों की भरमार होती है. इसमें फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन, जिंक, तांबा और पोटेशियम की प्रचुर मात्रा पाई जाती है. गुड़ में विटामिन बी कांप्लेक्स और फोलिक एसिड भी पाए जाते हैं.
ठंड के मौसम में लोगों को मौसमी बीमारियां और कई अन्य संक्रमण जल्दी से पकड़ लेते हैं. ऐसे में जो लोग रोज रात में गुड़ का एक टुकड़ा खाकर सोते हैं, उससे उनका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. गुड़ में विटामिन सी पाया जाता है. यह बॉडी की इम्यूनिटी पावर को मजबूत करने में सहायता करता है.
अगर किसी को रात में ठीक से नींद नहीं आती है तो उसे रात में सोने से पहले गुड़ का एक टुकड़ा जरूर खाना चाहिए. इससे अनिद्रा की समस्या दूर होती है. हो सके तो आप गुड़ को दूध के साथ खाएं. यह काफी लाभदायक माना जाता है.
जो लोग रात में सोने से पहले केवल एक टुकड़ा गुड़ का खाते हैं, उससे उनकी स्किन भी बेहतर रहती है. गुड़ में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं, जो की स्किन को हेल्दी रखने में सहायता करते हैं.
अगर किसी के शरीर में खून की कमी है या फिर वह एनीमिया की समस्या का सामना कर रहे हैं तो ऐसे लोगों को गुड़ जरूर खाना चाहिए. इसमें आयरन की प्रचुर मात्रा पाई जाती है. रात में सोने से पहले गुड़ का सेवन करने से शरीर में हीमोग्लोबिन का लेवल बढ़ता है.
पाचन से जुड़ी कई तरह की दिक्कतों को दूर करने के लिए गुड़ काफी लाभदायक माना जाता है. अगर आप रात में सोने से पहले इसका सेवन करते हैं तो आपका पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है.
शरीर के ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में गुड़ काफी मदद करता है. इसमें पोटेशियम पाया जाता है. यह प्रेशर को कंट्रोल करने में काफी लाभदायक माना जाता है.
Disclaimer: यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली गई है. इन्हें अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़