Dungarpur news: यौन शोषण मामले पर एक्शन, आरोपी के खिलाफ 1500 पेज की चार्जशीट पेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1794024

Dungarpur news: यौन शोषण मामले पर एक्शन, आरोपी के खिलाफ 1500 पेज की चार्जशीट पेश

Dungarpur news: डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ने वाली 8 से 12 साल की मासूम बच्चियों के साथ हैवानियत करने वाले हेड मास्टर रमेशचंद्र कटारा के खिलाफ पुलिस ने 53 दिन बाद कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है. पुलिस की और से कोर्ट में 1500 पेज की चार्जशीट पेश की गई है.

 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Dungarpur news: डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में इस मामले के बाद जांच अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया की आज सोमवार को आरोपी हेड मास्टर की पेशी तारीख थी. इसी के साथ आज उसके खिलाफ चार्जशीट भी पेश कर दी गई है. दोपहर के समय सदर थाना पुलिस की टीम 1500 पेज की चार्जशीट लेकर पोक्सो कोर्ट पहुंची. पुलिस ने ये चार्जशीट कोर्ट के सामने प्रस्तुत कर दी.

 1500 पेज की इस चार्जशीट में हेड मास्टर रमेशचंद्र कटारा के खिलाफ कई पुख्ता सबूत पुलिस ने पेश किए हैं, जिसमे सबसे खास है आरोपी हेड मास्टर रमेशचंद्र कटारा की छुट्टियों के दिन भी स्कूल की लोकेशन. गर्मियों की छुट्टियों के दिन हो या रविवार की छुट्टी या किसी तीज त्योहार का अवकाश. उस दिन भी 8 से 10 साल की मासूम बच्चियों को स्कूल बुलाकर उनके साथ रेप करता था.

 आरोपी हेड मास्टर बच्चियों को कार में बैठाकर 10 किमी दूर अपने घर भी ले जाता ओर पोर्न मूवी देखकर उनके साथ हैवानियत करता. आरोपी हेड मास्टर बच्चियों को चॉकलेट, चिप्स या 10-20 रुपए का लालच देकर मनाता.

वहीं, नहीं मानने वाली बच्चियों को तालाब में फेंककर मारने की धमकियां देता. वहीं, आरोपी हेड मास्टर रमेशचंद कटारा की और से बच्चियों के खींचे गए न्यूड फोटो भी एफएसएल लेबोरेट्री से रिकवर कर लिए लिए है. पुलिस ने एफएसएल रिपोर्ट में रिकवर किए न्यूड फोटो की सीडी बनाकर पेश की है. पुलिस ने ये सारे सबूत कोर्ट के सामने पेश किए है.

 इसमें मासूम बच्चियों के बयान, मेडिकल रिपोर्ट, गवाहों के बयान, मौका तस्दीक रिपोर्ट, आरोपी हेड मास्टर के स्कूल, घर की फोटोग्राफी को भी पुलिस ने कोर्ट के सामने पेश किया है. कोर्ट अब मामले में पुलिस की ओर से जुटाए गए साक्ष्य की जांच करेगी. वहीं, सबूतों की रीडिंग के बाद पीड़ित बच्चियों, गवाहों के बयान कोर्ट में होंगे. डीएसपी राकेश शर्मा ने ये भी बताया की पूरे मामले को पॉक्सो कोर्ट में फास्ट ट्रैक की तरह सुनवाई के लिए भी कोर्ट से निवेदन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी का राज़ कब खुलेगा ?

 

Trending news