Trending Photos
Dholpur: धौलपुर शहर में कांग्रेस नेत्री शालिनी शर्मा के कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जन्म जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई. इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री के तस्वीर पर पुष्पमाला और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए याद किया गया.
राजीव गांधी की जयंती के मौके पर कांग्रेस नेत्री शालिनी शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भारत में सूचना क्रान्ति के जनक माने जाते हैं. देश के कम्प्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रान्ति का श्रेय उन्हें जाता है. स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33% रिजर्वेशन दिलवाने का काम उन्होंने किया.
उन्होंने कहा कि मतदाता की उम्र 21 साल से कम करके 18 साल तक के युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार राजीव गांधी ने दिलवाया. इस मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला चेयरमैन उमर फारूक उस्मानी, भारतीय युवा कांग्रेस के धौलपुर जिला प्रवक्ता आजाद मिर्जा, फिरोज खान छावनी, दीपक सक्सेना, दुष्यंत वाघेला, परवेज मिर्जा, रवि कुमार, पिंटू शर्मा, राघवेंद्र कुमार, अशोक कुमार, ज्योति कुमारी, राधा बंसल, फैजान खान, भूरा खान आदि सभी कांग्रेसी जनों ने पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्प अर्पित कर याद किया.
Reporter- Bhanu Sharma
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें:
संचौर में पिता ने 11 माह के मासूम को नर्मदा नहर में फेंका, कहा- बेरोजगार हूं, खिलाने को कुछ नहीं है
टामटिया में पेड़ से लटका मिला 10वीं के छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, फैली सनसनी