राजस्थान में आज यहां पर BJP और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद, सियासी जमघट के बीच हो सकती है 'जुबानी जंग'!
Advertisement

राजस्थान में आज यहां पर BJP और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद, सियासी जमघट के बीच हो सकती है 'जुबानी जंग'!

Rajasthan politics: राजस्थान के एक शहर में BJP और कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. सीएम भजनलाल शर्मा, राहुल गांधी के साथ अन्य दोनों दलों के नेता पहुंच रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan politics: बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता आज धौलपुर में रहेंगे. सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज धौलपुर के दौरे पर रहेंगे. बाड़ी में 11 बजे ईआरसीपी आभार सभा को वह संबोधित करेंगे. महाराणा प्रताप खेल मैदान में विशाल आमसभा होगी.

वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान सरकार के मंत्री डॉ किरोली लाल मीणा, जवाहर सिंह बेदम, कन्हैयालाल चौधरी के साथ अन्य मंत्री भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. 

वहीं धौलपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी पहुंच रही है. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से होते हुए धौलपुर की सीमा में राहुल गांधी की यात्रा प्रवेश करेगी. धौलपुर के बोथपुरा गांव में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का फ्लैग सेरिमनी कार्यक्रम होगा. इस दौरान राहुल गांधी विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सुखविंदर सिंह रंधावा एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली धौलपुर पहुंच गए हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत तमाम कांग्रेस के नेताओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

दिल्ली में हुई बीजेपी की बैठक 

बता दें किलोकसभा चुनाव इस साल देश में होने हैं. ऐसे में राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों को जीतने के लिए सभी पार्टियां जोर लगा रही हैं. लगातार बैठकों का दौर जारी है. लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई.

दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पर करीब एक घंटे से अधिक समय तक चुनाव को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहे. इसके अलावा बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी और प्रेमचंद बैरवा के साथ  प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सहप्रभारी विजय राहटकर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राजेन्द्र राठौड़, सतीश पूनिया भी मौजूद रहे.

प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों को लेकर बैठक में चर्चा हुई. सूत्रों की माने तो लोकसभा चुनाव को लेकर पहली सूची के लिए 7-9 सीटों पर  प्रत्याशी जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं. इस बार पीएम नरेंद्र मोदी ने 400 सीटें जीतने की बात कही है. राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर जीत के लिए बीजेपी एड़ी से चोटी का जोर लगा रही है. लोकसभा चुनाव को लेकर बैठकें भी की जा रही है. हर वर्ग को साधने को प्रयास किया जा रहा है.

Trending news