Trending Photos
Dholpur News: बाड़ी शहर में पिछले तीन दिन से स्वच्छता को लेकर सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. जिसके तहत नगर पालिका और उसकी सहयोगी संस्था टीम बेसिक्स द्वारा शहर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को स्वच्छता के प्रति संदेश दिया जा रहा है. साथ में जागरूक किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर इस स्वच्छता पखवाड़े को आईना दिखाती शहर की सफाई व्यवस्था है. कायस्थ पाड़ा सहित दो दर्जन से अधिक मोहल्लो में गंदगी का अंबार जमा है. लोग परेशान हो रहे हैं और नगर पालिका प्रशासन के साथ घर-घर कचरा संग्रह करने वाली टीम बेसिक्स कंपनी को कोस रहे हैं.
लोगों का आरोप है कि स्वच्छता पखवाड़ा केवल खानापूर्ति है. शहर की स्थिति यह है कि बारिश के बाद शहर की सफाई व्यवस्था ठप हो गई है. कई मोहल्ले में तो प्रतिदिन सफाई करने वाले कर्मचारी ही नहीं पहुंच रहे हैं. उन्हें अन्यत्र काम पर लगा दिया गया है और कचरा संग्रह करने वाली गाड़ियां स्वच्छता अभियान के काम में जुटी हैं. शहर के कायस्थ पाड़ा पुलिया पर मुकेश कुमार बघेला, दीपू शर्मा, संजीव लवानिया, जितेंद्र समाधिया सहित दो दर्जन से अधिक नागरिकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया.
आक्रोशित नागरिकों ने बताया कि बारिश के बाद पानी भराव हो गया था. युक्त पानी तो धीरे-धीरे निकाल गया लेकिन अब उसकी कीचड़ कई मोहल्लों में जमा हो गई है. समस्या को लेकर कई बार पालिका प्रशासन और सफाई निरीक्षक सीताराम शर्मा को अवगत कराया है लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया और तो और रोज की सफाई करने वाले अब कर्मचारी भी नहीं आ रहे हैं. जिससे नालियां अवरुद्ध हो रही हैं और घरों का कचरा गाड़ियों में नहीं डाला जा रहा.
वहीं, इस पूरे मामले पर नगर पालिका की सफाई निरीक्षक सीताराम शर्मा का कहना है कि लगातार बारिश के चलते साफ -सफाई व्यवस्था में परेशानी आई थी लेकिन लगातार व्यवस्था में सुधार का प्रयास किया जा रहा है. जहां से भी शिकायत मिल रही है उसका समाधान कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः नसीराबाद कैंटोनमेंट के जन संवाद में समस्याएं बताने के लिए नगर वासियों में दिखी...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!