Dholpur News: कांग्रेस विधायक ने युवक के साथ मारपीट और लूट! CIDCB केरगी जांच
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2260672

Dholpur News: कांग्रेस विधायक ने युवक के साथ मारपीट और लूट! CIDCB केरगी जांच

Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर जिले के बसेड़ी कांग्रेस विधायक संजय जाटव और उनके साथियों के खिलाफ एक युवक ने मारपीट एवं लूट का मामला दर्ज कराया है. एफआईआर में विधायक का नाम होने पर इसकी जांच सीआईडीसीबी जयपुर के द्वारा की जाएगी

Dholpur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना में बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक संजय जाटव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. युवक ने कांग्रेस विधायक पर मारपीट का आरोप लगाया है. एफआईआर में बताया गया कि सरमथुरा कस्बे में बुधवार रात्रि को वह शराब की दुकान बंद कर ऑफिस कैश जमा करने जा रहा था. इसी दौरान गाली गलौज कर उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में चोट आई और 1 लाख 90 हजार रुपए छीन लिए. एफआईआर में विधायक का नाम होने पर इसकी जांच सीआईडीसीबी जयपुर के द्वारा की जाएगी. बता दें कि सरमथुरा पुलिस ने विधायक व उनके अन्य नामजद साथियों के खिलाफ अभियोग पंजीबद्ध किया है. 

विधायक पर मारपीट एवं लूट का आरोप 
विधायक संजय जाटव के खिलाफ सरमथुरा पुलिस थाने में दर्ज कराए गए मुकदमा में पीड़ित शराब सेल्समैन सचिन शर्मा पुत्र बृजेश कुमार शर्मा निवासी राजाखेड़ा ने बताया कि 22 मई 2024 की रात्रि को समय लगभग 8:00 बजे शराब की दुकान को बंद कर कैश को जमा कराने ऑफिस जा रहा था. पीड़ित ने आरोप लगाया के करौली बस स्टैंड के पास विधायक संजय जाटव एवं उनके सहयोगी बुद्ध प्रकाश उर्फ मास्टर, समय सिंह मीणा समेत दो लोग स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आ गए. बस स्टैंड के पास गाड़ी से उतरकर सभी आरोपियों ने घेर लिया. विधायक संजय जाटव एवं उसके साथियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान संजय जाटव ने धारदार हथियार से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद विधायक एवं उसके सहयोगी मारपीट कर 1 लाख 90 हजार की राशि को छीन लिए

सीआईडीसीबी करेगी मामले की जांच 
घायल सेल्समैन सचिन शर्मा ने विधायक संजय जाटव समेत उनके सहयोगियों के खिलाफ मारपीट एवं लूट का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है. सरमथुरा थाना सीओ नरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि बुधवार रात्रि को वाइन सेल्समैन के साथ मारपीट की घटना हुई है. सेल्समैन के सिर में चोटें आई है. घायल ने विधायक संजय जाटव समेत अन्य लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है. पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब मामला अति महानिदेशक सीआईडीसीबी को भेजी गई है. उनके द्वारा ही मामले की तफ्तीश होगी. 

ये भी पढ़ें- राजस्थान में पहली बार एक साथ 3 नई सशस्त्र महिला बटालियन खोलने की तैयारी

Trending news