Rajasthan Famous Tourist Places: पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है. यहां कई ऐतिहासिक किले, भव्य मंदिर और खूबसूरत जगहें हैं. यही वजह है कि राजस्थान टूरिस्ट की पहली पसंद माना जाता है, लेकिन क्या आपको राजस्थान के स्विट्जरलैंड के बारे में पता है?
राजस्थान के अजमेर जिले स्थित किशनगढ़ जो अपनी खूबसूरत पहाड़ियों और प्राकृतिक दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है. किशनगढ़ में हरे-भरे खेत, पहाड़, और खूबसूरत झीलें हैं, जो इसे एक मनमोहक पर्यटन स्थल बनाते हैं
किशनगढ़ में स्थित 'किशनगढ़ डंपिंग यार्ड' को राजस्थान का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. यहां के नजारे स्विट्जरलैंड की खूबसूरती से बहुत हद तक मिलते-जुलते हैं.
किशनगढ़ डंपिंग यार्ड पर संगमरमर को काटने पर निकलने वाले पाउडर की परत जमी है जो देखने में बिल्कुल बर्फ जैसा लगता है. वहीं, इसके बीच नजर आने वाला नीला पानी इसे किसी आइसलैंड जैसा लुक देता है.
किशनगढ़ डंपिंग यार्ड देखने में इतना खूबसूरत है कि यहां पर कई गानों की शूटिंग भी की गई है. साथ ही कई लोग ऐलबम्ब की शूटिंग करने भी यहां आते हैं.
वैसे तो आप किशनगढ़ डंपिंग यार्ड कभी भी घूमने जा सकते है, लेकिन सर्दियों में यह घूमने के लिए बेस्ट जगह है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़