जिला अध्यक्ष बनने के बाद प्रीति अग्रवाल ने कहा कि समाज ने उनको पूरे जिले की जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है उसे वे बखूबी निभाएंगी और समाज में महिलाओं को लेकर अच्छा कार्य करने का प्रयास करेंगी.
Trending Photos
Baseri: धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा के कस्बा बसेड़ी में जिला अग्रवाल महासमिति धौलपुर की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई. बाड़ी समाज अध्यक्ष मुन्नालाल मंगल के सानिध्य में इस दौरान जिला अग्रवाल महिला संगठन के चुनाव कराए गए. जिसमें सरमथुरा निवासी महिला प्रीति अग्रवाल को निर्विरोध अग्रवाल महिला संगठन का जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया और पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
इस मौके पर जिला अध्यक्ष बनने के बाद प्रीति अग्रवाल ने कहा कि समाज ने उनको पूरे जिले की जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है उसे वे बखूबी निभाएंगी और समाज में महिलाओं को लेकर अच्छा कार्य करने का प्रयास करेंगी. उनका पहला उद्देश्य महिलाओं को एकजुट कर समाज हित में काम करना होगा.
इस दौरान कार्यकारिणी के महत्वपूर्ण पदों पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलम गोयल बसेड़ी, महामंत्री रजनी गोयल धौलपुर और कोषाध्यक्ष प्रियंका बंसल मनिया को बनाया गया है. इस दौरान अग्रवाल समाज की महिला प्रदेश अध्यक्ष कमलेश गर्ग, समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी गिरीश गर्ग, जिलाध्यक्ष मुकेश सिंगल साथ तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.
Reporter- Bhanu Sharma
खबरें और भी हैं...
राजस्थान में आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर रहेगा जारी, तापमान में आएगी जबरदस्त गिरावट
पायलट के साथ भंवरलाल शर्मा ने की थी बगावत, फिर पलटी मार कर गहलोत के गुट में हो गए थे शामिल
नहीं रहे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस