सिकराय: मेहंदीपुर बालाजी का दशहरा मेला आज से, पुलिस ने कड़ी की सुरक्षा व्यवस्था
Advertisement

सिकराय: मेहंदीपुर बालाजी का दशहरा मेला आज से, पुलिस ने कड़ी की सुरक्षा व्यवस्था

कलेक्टर कमर चौधरी और एएसपी डॉ. लालचंद कायल ने बालाजी मंदिर पहुचकर कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं, मंदिर के महंत नरेशपुरी महाराज से मुलाकात कर मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की.

सिकराय: मेहंदीपुर बालाजी का दशहरा मेला आज से, पुलिस ने कड़ी की सुरक्षा व्यवस्था

Sikrai: दौसा जिले में स्थित घाटा मेहंदीपुर बालाजी में रामनवमी से शुरू होने वाले पांच दिवसीय दशहरा मेले में कोई अव्यवस्था नहीं हो, इसके लिये पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है. 

कलेक्टर कमर चौधरी और एएसपी डॉ. लालचंद कायल ने बालाजी मंदिर पहुचकर कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं, मंदिर के महंत नरेशपुरी महाराज से मुलाकात कर मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की.

यह भी पढे़ं- Rajasthan BSTC Admit Card 2022: इंतजार खत्म, राजस्थान BSTC प्री डीएलएड का एडमिट कार्ड जारी, predeled.in यहां देखें

महंत नरेशपुरी ने कहा कि श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन हो, इसका ध्यान रखा जाएगा. वहीं, सुरक्षा के लिहाज से मंदिर ट्रस्ट द्वारा गार्ड लगाए जाएंगे.

व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद कलेक्टर ने संतोष जताया कलेक्टर ने मंदिर की रेलिंग और हॉल का जायजा लिया. साथ ही श्रद्धालुओं के एग्जिट प्वाइंट और इमरजेंसी एग्जिट को भी देखा. कलेक्टर ने भीड़ के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता बंदोबस्त करने के निर्देश दिए.

पुलिस जाब्ता रहेगा तैनात
सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने के लिए मानपुर सर्किल के थानों के अलावा पुलिस लाइन का जाब्ता भी तैनात रहेगा. करीब 60 पुलिसकर्मियों का जाब्तारहेगा. पॉकेट मारो को रोकने के लिए सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी निगरानी करेंगे. इसके साथ ही एम्बुलेंस और दमकल भी मौजूद रहेंगी.

Reporter- Laxmi Avatar Sharma

 

Trending news