Alwar News: नौगावा थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. नाखनोल निवासी साइबर ठग शौकीन पुत्र नवाबदीन जाति मेव, उम्र 20 साल है. विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर अंजान लोगों से मोबाईल नं0 पर कॉल व व्हाट्सप्प पर चैट करके नटराज पैन पेंसिल का एड डालकर नौकरी का झांसा देता है.
Trending Photos
Rajasthan News: नौगावा थाना पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहै विशेष अभियान "साइबर शील्ड" के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सायबर ठग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से ठगी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद किया है.
थाना प्रभारी गिरधारी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक राजस्थान, जयपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक जयपुर के निर्देश पर और अलवर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ऑनलाइन ठगी और सेक्सटॉर्शन के खिलाफ "एंटीवायरस" अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नौगावा तहसील के गांव नाखनौल में पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश दी और 20 वर्षीय आरोपी शौकीन पुत्र नवाबदीन, जाति मेव को गिरफ्तार किया.
आरोपी शौकीन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर अनजान लोगों से संपर्क करता था. वह नटराज पेन-पेंसिल का विज्ञापन डालकर नौकरी का झांसा देता और फर्जीवाड़ा करके लोगों से ठगी करता था. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी ने कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है.
पुलिस टीम में थाना प्रभारी अजीत सिंह, एएसआई मुसद्दीलाल, हैड कांस्टेबल भरतसिंह और कांस्टेबल विनोद, ओमप्रकाश, रामसहाय शामिल थे. टीम ने तकनीकी साधनों और सूचनाओं का उपयोग कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद और भी खुलासे हो सकते हैं. साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी अज्ञात लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- गर्ल्स हॉस्टल में 3 रात रुकने वाले राजस्थान के अधिकारी अशफाक खान पर गाज गिरना तय!...
Reported By- स्वदेश कपिल