किरोड़ीलाल मीणा की 50 हजार लोगों का साथ दौसा से जयपुर कूच की तैयारी, विधानसभा का होगा घेराव
Advertisement

किरोड़ीलाल मीणा की 50 हजार लोगों का साथ दौसा से जयपुर कूच की तैयारी, विधानसभा का होगा घेराव

Rajasthan : किरोड़ीलाल मीणा दौसा से जयपुर कूच करेंगे. अशोक गहलोत सरकार से पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग है. साथ ही सरकारी नौकरी में प्रदेश के लोगों को 75 प्रतिशत आरक्षण की मांग है. 

किरोड़ीलाल मीणा की 50 हजार लोगों का साथ दौसा से जयपुर कूच की तैयारी, विधानसभा का होगा घेराव

Rajasthan news : राजस्थान में पेपर लीक मामले में सियासत लगातार जारी है. राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा अब हजारों लोगों के साथ विधानसभा घेराव करने जा रहे है. आज दौसा से वो हजारों लोगों के साथ जयपुर कूच करेंगे. मीणा समर्थकों का दावा है कि वो यहां से 50 हजार लोगों के साथ रवाना होंगे. और अशोक गहलोत सरकार से पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग करेंगे. बीजेपी नेता किरोड़ीलाल मीणा ने पिछले कई दिनों तक इलाके में जनसंपर्क कर लोगों से जयपुर पहुंचने का आह्वान किया.

सैकंड ग्रेड पेपर लीक मामले में उदयपुर पुलिस के खुलासे के बाद एक पेपर रद्द किया गया था. उसके बाद किरोड़ीलाल मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कई गंभीर आरोप लगाए थे. मीणा ने एक ऑडियो क्लिप जारी करते हुए दावा किया था कि 21, 22 और 23 दिसंबर, तीनों दिनों के पेपर लीक हुए है. उन्हौने आरपीएससी में बैठे अधिकारियों के साथ साथ एसओजी के एक अफसर पर भी सवाल उठाए थे. मीणा ने एसओजी पर आरोप लगाया था कि सुरेश ढ़ाका के साथ मिलकर पेपर लीक के मामले दबाए जाते थे. इसके लिए ढ़ाका ने 50 लाख रुपए भी दिए.

आपको बता दें कि इस समय विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. अशोक गहलोत  सरकार का ये आखिरी बजट है. ऐसे में सरकार पर इसी सत्र में इस पर कानून लाने की मांग की जा रही है. विधानसभा में बिल लाकर सरकारी भर्तियों में स्थानीय लोगों के लिए 75 प्रतिशत कोटा तय किया जा सकता है. देश के कई दूसरे राज्यों की सरकारों ने भी ऐसा ही प्रावधान किया है. 

Trending news