Minister Mamta Bhupesh: मंत्री ममता भूपेश ने आज अपने 50 वे जन्मदिन पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा मैं मेरे शरीर का एक-एक अंग दान करुंगी.
Trending Photos
Minister Mamta Bhupesh: दौसा के सिकराय से विधायक और राजस्थान सरकार में महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने आज अपने 50 वे जन्मदिन पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा मैं मेरे शरीर का एक-एक अंग दान करुंगी यानी अपनी देह दान करते हुए यह कहती हूं कि मेरे शरीर का एक एक हिस्सा जनहित में काम आए. ममता भूपेश ने कहा कि राजनीति भी मैंने जनसेवा के लिए शुरू की थी और लगातार लोगों की सेवा कर रही हूं और मेरे मरने के बाद भी मेरा शरीर लोगों के काम आए. इससे बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं हो सकता. भूपेश की देह दान घोषणा के साथ ही वहां बैठे आईएएस पति डॉ घनश्याम बैरवा सहित सभी लोगों ने ताली बजाते हुए खुशी जाहिर की.
वहीं दौसा एसपी वन्दिता राणा ने भी कार्यक्रम स्थल पहुंचकर मंत्री ममता भूपेश को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. इस दौरान एसपी वंदिता राणा ने उद्बोधन देते हुए कहा कि मैं खुद एक महिला हूं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना चाहिए. मंत्री ममता भूपेश ने महिलाओं को स्वरोजगार के लिए जो सिलाई मशीन भेंट की वह सराहनीय कार्य है. साथ ही जो छात्राएं पढ़ाई में अव्वल आई है उनको सम्मान देकर उनकी भी हौसला अफजाई की गई यह खुशी की बात है.
आज अपने जन्मदिवस पर दिन की शुरुआत #दौसा में श्री गणेश जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना से कर, जिला अस्पताल के प्रसूता वार्ड का निरीक्षण कर भर्ती महिलाओं को मदर किट और फल वितरण किया एवं शिशुओं के टीकाकरण के प्रति जागरूक किया, इस दौरान जिला अस्पताल परिसर व @DIPRRajasthan pic.twitter.com/N9fhwcYUQw
— Mamta Bhupesh (@mamta_bhupesh) June 28, 2023
वहीं इस दौरान मंत्री ममता भूपेश ने महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए सिकराय क्षेत्र की 50 महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीनें भेंट की. भूपेश ने कहा महिला सशक्त तब होगी जब वह आर्थिक रूप से सक्षम होगी. वहीं सिकराय क्षेत्र की सीनियर बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाली सभी ग्राम पंचायतों की करीब 75 छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान छात्राओं को इंदिरा गांधी के जीवन से जुड़ी पुस्तक दी. साथ ही जवाहरलाल नेहरू की पिता के नाम पुत्री को पत्र की पुस्तकें भी भेंट की. ममता भूपेश ने कहा राज्य सरकार महिलाओं और बेटियों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है और हम सबका मकसद होना चाहिए कि हमारी बेटियां ऊंचाइयां जाए और वह तब संभव है जब हम सब मिलकर उनका सहयोग करें.
सात जेल प्रहरियों की बिगड़ी तबीयत, 21 जून से कर रखा है मैस का बहिष्कार
Jodhpur: 'मारवाड़ में भाजपा की फिजा बदल देगी राजनाथ सिंह की सभा', आज करेंगे संबोधित