सरदारशहर के बहादुरसिंह कॉलोनी में बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों द्वारा 2 सितंबर और 6 सितंबर को बच्चों को उठाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद बुधवार को बहादुरसिंह कॉलोनी के लोग पुलिस थाने में पहुंचे और परिवाद देकर थानाधिकारी से बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाई.
Trending Photos
Sardarshahar: सरदारशहर के बहादुरसिंह कॉलोनी में बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों द्वारा 2 सितंबर और 6 सितंबर को बच्चों को उठाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद बुधवार को बहादुरसिंह कॉलोनी के लोग पुलिस थाने में पहुंचे और परिवाद देकर थानाधिकारी से बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाई.
कॉलनी के लोगों ने परिवाद में बताया कि बहादुर सिंह कॉलोनी में तीन निजी विद्यालय है, जिसमें कॉलोनी के बच्चे पढ़ने के लिए जाते है. 2 सितंबर को दोपहर 1 बजे पूर्वा गेस्ट हाउस से बालकनाथ बगीची जाने वाली सड़क से 1 बच्चा अपने घर जा रहा था, दो व्यक्ति जिनके पास लाल मोटरसाइकिल थी और मुंह पर कपड़ा बांध रखा था, उन्होंने बच्चे को उठाने का प्रयास किया, लेकिन गली में कोई व्यक्ति आ जाने से वह लोग बच्चे को छोड़कर भाग गए.
वही मंगलवार दिनांक 6 सितंबर को शाम करीब 6 बजे वार्ड की एक बच्ची ट्यूशन से घर आ रही थी तो रास्ते में गली से 2 व्यक्ति लाल मोटरसाइकिल लिए आए, जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था, जिन्होंने बच्ची को उठाने का प्रयास किया, इतने में उस गली में 1 टेंपो आ गया, जिस कारण वह बच्ची को छोड़कर भाग गए. वार्ड के लोगों ने थानाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा कि उक्त लोग हमारी कॉलोनी में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.
यह भी पढ़ें - सचिन पायलट के बर्थडे पर, बीजेपी ने ली चुटकी, कहा- बर्थडे पर बधाई दी या नहीं होगी लिस्टिंग
हमारे वार्ड में कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, जिनकी फुटेज खंगाल कर उक्त लोगों का पता लगाया जाए और उन पर कार्रवाई की जाए जिससे हमारे बच्चे सुरक्षित रह सके. इस अवसर पर प्रदीपसिंह, भंवरलाल सिहाग, ओमसिंह, अर्जुनसिंह, नरेंद्रसिंह, प्रतापसिंह, नारायणसिंह, भंवरसिंह, दिलीप सिंह, रमेश शर्मा, बजरंगलाल, रामलाल, रामअवतार सेवदा, कालूराम, बाबूसिंह, पार्षद प्रतिनिधि सीताराम चौहान, विजयसिंह, मनीषसिंह शेखावत सहित कॉलोनी के लोग पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस थाने में परिवाद देकर उक्त बाइक सवार युवकों को पकड़ने की गुहार लगाई.
Reporter: Gopal Kanwar
चूरू की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
NEET UG Result 2022 : आज जारी हो सकता है नीट रिजल्ट, neet.nta.nic.in ऐसे चेक करें रिजल्ट
Rajasthan Weather Update: मानसून की बेरुखी बरकरार, गर्मी कर रही सबको परेशान