Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर, PCC चीफ गोविन्द डोटासरा करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेन्स, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अजमेर में लेंगे बैठकें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2564830

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर, PCC चीफ गोविन्द डोटासरा करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेन्स, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अजमेर में लेंगे बैठकें

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दिल्ली में हैं और दोपहर तक वापस आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. वहीं, पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा आज दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेन्स करेंगे.

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर, PCC चीफ गोविन्द डोटासरा करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेन्स, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अजमेर में लेंगे बैठकें
LIVE Blog

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज दिल्ली में हैं और दोपहर तक वापस आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. वहीं, पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा आज दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेन्स करेंगे. शिक्षा व पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर कल अजमेर आएंगे और दो बड़ी बैठकें लेंगे. मंत्री दिलावर बोर्ड कार्यालय में रीट परीक्षा को लेकर बैठक लेंगे और बोर्ड की सालाना परीक्षाओं की भी समीक्षा करेंगे. इसके अलावा, दोपहर में वे संभाग के पंचायती राज अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक लेंगे. 

19 December 2024
08:09 AM

Rajasthan Live News: जयपुर आठ RPS के IPS बनने पर लगी मुहर UPSC सलेक्शन कमेटी ने लगाई मुहर अगले सप्ताह तक गृह विभाग जारी करेगा नोटिफिकेशन इसी के साथ प्रदेश में हो जाएंगे 203 IPS केवलराम, लोकेश सोनवाल, गोवर्धनलाल सौंकरिया, रतन सिंह, महावीर सिंह राणावत, प्यारेलाल शिवराण, सतवीर सिंह और सतनाम सिंह बनेंगे IPS सोनवाल को रिश्वत प्रकरण में कोर्ट से मिली थी राहत इसके बाद संशोधित वरिष्ठता सूची में सोनवाल को मिली जगह सोनवाल को जगह मिलने से पीयूष दीक्षित सूची से हो गए बाहर दीक्षित आ गए नौंवे नंबर पर जबकि 8 पदों पर ही होनी थी पदोन्नति

08:09 AM

Rajasthan Live News: डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर डूंगरपुर - भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान का मामला बयान के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन आज तहसील चौराहा से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालेगी कांग्रेस कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास करेंगे धरना प्रदर्शन जिलेभर से कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता होंगे शामिल

06:51 AM

Rajasthan Live News: मंडावा, झुंझुनूं कोहरे के साथ सर्दी का असर जारी, कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में छाया कोहरा, तेज सर्दी के कारण लोगों की दिनचर्या में आया बदलाव, सर्दी से जनजीवन हुआ प्रभावित, कोहरे से वाहन चालको को हो रही है असुविधा, सर्दी से बचाव को लेकर लोग ले रहे अलाव का सहारा 

06:50 AM

Rajasthan Live News: झुंझुनूं दुकान के विवाद में दो पक्षों में मारपीट बीच-बचाव करने आई किराएदार पक्ष की महिला को भी में आई चोट दुकान मालिक का आरोप- किराएदार ने न तो समय पर किराया चुकाया और न ही दुकान खाली की किराएदार पक्ष ने कहा- दुकान पगड़ी देकर ली गई थी और किराया समय पर चुकाया जा रहा है पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर मामला दर्ज कर जांच की शुरू माननगर में रोड नंबर दो व तीन के बीच स्थित एक दुकान का मामला

06:50 AM

Rajasthan Live News: भरतपुर लोहागढ़ डिपो और भरतपुर आगार के 23 रूटों पर चलेंगी 30 इलेक्ट्रिक बसें,5 शहरों में बनाये जायेंगे चार्जिंग स्टेशन,सीएम के गांव अटारी होकर जयपुर जाएगी बस,जयपुर,धौलपुर,अलीगढ़, आगरा व दिल्ली का सफर कर सकेंगे यात्री,

06:50 AM

Rajasthan Live News: भरतपुर नगर निगम ने थमाए नोटिस, 35 से ज्यादा मैरिज होम संचालको को नोटिस, सूखा व गीला कचरा अलग-अलग नहीं रखने , रोड़ किनारे कचरा नहीं डालने की हिदायत, डोर टू डोर कचरा संग्रहण गाड़ी में कचरा डालने के निर्देश।

06:49 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर जोधाणा में शीतलहर जारी , पिछले कई दिनों से जारी है शीतलहर, शहर समेत जिलेभर में कड़ाके की ठंड, सड़कों के किनारे अलाव ताप कर ठंड से बचने का प्रयास, ग्रामीण में कृषि क्षेत्र होने से ठंड का प्रकोप ज्यादा रबी फसलों के लिए कड़ाके की ठंड फायदेमंद लहसुन, रायड़ा, गेहूं, जीरा, प्याज की फसल के लिए फायदेमंद कड़ाके की ठंड से फसलों की होगी अच्छी ग्रोथ

06:49 AM

Rajasthan Live News: जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर डूंगरपुर - राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का दौरा आज सुबह 10 बजे डूंगरपुर सर्किट हाउस पहुंचने का कार्यक्रम डूंगरपुर सर्किट हाउस में करेंगी जनसुनवाई सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक करेंगी जनसुनवाई रेहाना रियाज है राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष

06:49 AM

Rajasthan Live News: सीकर कलक्टर मुकुल शर्मा आज करेंगे जनसुनवाई राजीव गांधी सेवा केंद्र में करेंगे जनसुनवाई विभिन्न विभागों के अधिकारी रहेंगे मौजूद 11 से 2 बजे तक की जाएगी सुनवाई

06:48 AM

Rajasthan Live News: बारां:-रसद विभाग मे अटैचमेंट की धाँधली रसद विभाग की मिलीभगत के चलते राशन डीलरों की मौज अटैचमेंट के नाम पर वर्षों से चल रही एक ही डीलर के नाम दुकान सरकार बदलने के बाद भी नहीं बदले डीलरों के अटैचमेंट , पूर्ववर्ती सरकार में चल रही अटैचमेंट दुकान आज तक चल रही है जबकि सरकार बदलने के साथ होना था नयी दुकानों का आवंटन

06:48 AM

Rajasthan Live News: सीकर आठ ट्रैफिक पुलिस कर्मी लाइन हाजिर आठों पुलिस कर्मियों को लगाया गया पुलिस लाइन पुलिस कर्मियों के चल रही थी कई दिनों से अनबन पुलिसकर्मी दीपाराम ने की थी शिकायत शिकायत कर्ता दीपाराम सहित छह अन्य पुलिस कर्मी किए गए लाइन हाजिर पुलिसकर्मी केशर सिंह रणजीत सिंह सुरेश कुमार राजेंद्र सिंह, ओम प्रकाश विरेंद्र कुमार प्रकाश चंद को किया गया लाइन हाजिर, एसपी भूवन भूषण यादव ने जारी किए आदेश

06:45 AM

Rajasthan Live News: शादी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोपी गिरफ्तार दातारामगढ़ थाना पुलिस ने खाटूश्यामजी से किया गिरफ्तार दुल्हन के माता-पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरफ्तार आरोपी है मथुरा निवासी पिता भगत सिंह व मां सरोज देवी दोनों दुल्हन व उसका भाई अभी भी है फरार खाटूश्यामजी में शादी के नाम पर ठगी की बना रहे थे योजना पुलिस कर रही है फरार दुल्हन व उसके भाई की तलाश

06:40 AM

Rajasthan Live News: जयपुर. देश दुनिया में बैठे भक्तों को घर बैठे गोविंद के होंगे लाइव दर्शन. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंदिर के एप गोविंदम् को किया लॉन्च. गोविंददेवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में एप लॉन्च. मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए दी राशि. पांच लाख का चैक,ठाकुरजी की छवि,दुपट्टा और प्रसाद भेंट किया. एप में मंदिर से जुड़ी जानकारियां डालने का प्रयास किया गया. मंदिर के 500 ग्रंथों की ई लाइब्रेरी की पुस्तकें श्रद्धालु घर बैठे पढ़ सकेंगे.

Trending news