सास ससुर और पति ने मिलकर की घर की बहु की हत्या, पोते की भी लेने वाले थे जान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1240581

सास ससुर और पति ने मिलकर की घर की बहु की हत्या, पोते की भी लेने वाले थे जान

मामला सरदारशहर के वार्ड 15  का है. जहां बुधवार परात  को 2 साल पहले पूर्व बिहार से दुल्हन बनकर इलाके में आई एक महिला ने अपने 9 महीने के मासूम बच्चे का ग्राइंडर से गला काट दिया. मासूम का गला काटने के बाद उसने  अपना गला भी काट लिया. 

सास ससुर और पति ने मिलकर की घर की बहु की हत्या, पोते की भी लेने वाले थे जान

Sardarshahar: चुरू जिले के सरदारहर में वार्ड 15 में महिला  के जरिए अपना व अपने बच्चे का गला काटने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर मोहल्ले वासियों ने एसडीम को  ज्ञापन सौंपा है. 

यह भी पढ़ें- बीजेपी की बैठक के दौरान हमला,ओम माथुर बोले- कांग्रेस ने दिखाया अपना चरित्र

मामला सरदारशहर के वार्ड 15  का है. जहां बुधवार परात  को 2 साल पहले पूर्व बिहार से दुल्हन बनकर इलाके में आई एक महिला ने अपने 9 महीने के मासूम बच्चे का ग्राइंडर से गला काट दिया. मासूम का गला काटने के बाद उसने  अपना गला भी काट लिया. 

 इस मामले में शुक्रवार को वार्ड न0 15 के लोगों ने पुलिस थाना पहुंचकर महिला के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए, थानाधिकारी सतपाल विश्नोई को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में बताया कि, हमारे मोहल्ले में आरती,  29 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी. जिस पर मोहल्ले वासियों ने आपस में जानकारी की तो मालूम हुआ कि आरती की हत्या उसके पति राम जांगिड़ , सास संपत देवी, ससुर सुगनाराम जांगिड़ और देवर लक्ष्मणराम ने मिलकर 29 जून को शाम 6 से 7 के बीच ग्राइंडर से गला काटकर कर दीथी. और मोहल्ले में आरती के जरिए आत्महत्या करने व आत्महत्या करने से पहले अपने 9 महीने के पुत्र मोहन को मारने का प्रयास करने की अफवाह फैलाई थी. उन्होंने बताया कि, यह लोग जब मोहन का गला ग्राइंडर से काटने लगे तो लाइट चली गई, जिस कारण मोहन बच गया.

बता दें कि, आरती बिहार राज्य की रहने वाली गरीब परिवार की महिला थी, जिसके परिवार के पास समय पर पहुंचकर कार्रवाई करवाने का सामर्थ्य नहीं था, जिसके कारण आरती के ससुराल वालों ने उस की हत्या कर दी और उसके बेटे मोहन को जान से मारने के लिए ग्राइंडर से हमला कर दिया. 

आरती की शादी करीब 2 वर्ष पहले राम जांगिड़ से हुई थी. शादी के बाद से ही आरती का पति राम जांगिड़ व उसका ससुर सुगनारम जांगिड़ उसके साथ मारपीट करते थे.  वही मौके पर थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने कहा कि, मामले की जांच की जा रही है. अगर महिला की हत्या हुई है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर महावीर, अशोक कुमार, महावीर सैनी, राकेश भार्गव , गणेश नाई , संपतरामली, गोविंद जाट, मनोज, अशोक सैनी, मुकेश, पंकज, जयेश, विष्णु, शंकरलाल, किशनलाल शर्मा, संतोष कुमार, चंद्रपकाश, अशोक कुमार, हरिओम, राजेश कुमार भार्गव, विनोद बेनीवाल अन्य लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर महिला के ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की.

Reporter: Gopal Kanwar

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news