Dholpur News: तेज रफ्तार का कहर! कार की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2284162

Dholpur News: तेज रफ्तार का कहर! कार की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत

Dholpur News: बाइक सवार चाचा भतीजे को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई. वहीं, हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. 

Dholpur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: धौलपुर सड़क मार्ग स्थित दिहोली पुलिस थाने के नजदीक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार चाचा भतीजे को टक्कर मार दी. दुर्घटना में चाचा भतीजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि, सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. 

भतीजे को दवा दिलाने ले जा रहा था चाचा
जानकारी के मुताबिक, अतरौली गांव निवासी 24 वर्षीय योगेश पुत्र रमेश अपने 12 वर्षीय भतीजे मोहन पुत्र संजय को बाइक पर बिठाकर धौलपुर दवा दिलाने ले जा रहा था. बाइक सवार चाचा भतीजे राजाखेड़ा-धौलपुर सड़क मार्ग पर जैसे ही दिहोली गांव के पास पहुंचे, तो धौलपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार ने सामने से टक्कर मार दी. दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने घटना से पुलिस को अवगत कराया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

मौत की खबर से घर में पसरा मातम 
पुलिस ने घटना से मृतक के परिजनों को अवगत कराया. चाचा-भतीजे की मौत की खबर सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. परिजन और रिश्तेदार जिला अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि कार और बाइक की भिड़ंत में चाचा भतीजे की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि दोनों शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिए हैं. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. कार चालक घटना के बाद फरार हो गया था. ऐसे में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में MDH-एवरेस्ट जैसी नामी कंपनियों के मसाले मिले अनसेफ, सीज करने के निर्देश

Trending news