Churu News: सौर ऊर्जा लाइट के पोल लगे, नहीं लगाई गई अब तक लाइट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2600617

Churu News: सौर ऊर्जा लाइट के पोल लगे, नहीं लगाई गई अब तक लाइट

Churu News: सादुलपुर नगर पालिका प्रशासन की ओर से शहर के सौंदर्य करने के लिए एक करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से लगाई गई सौर ऊर्जा रोड लाइट अस्तित्व ही खत्म होने लगा है.

Churu News: सौर ऊर्जा लाइट के पोल लगे,  नहीं लगाई गई अब तक लाइट

Churu News: सादुलपुर नगर पालिका प्रशासन की ओर से शहर के सौंदर्य करने के लिए एक करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से लगाई गई सौर ऊर्जा रोड लाइट अस्तित्व ही खत्म होने लगा है. इस संबंध में विधायक मनोज न्यागली ने कहा कि मामले में एक करोड़ 26 लाख का भुगतान भी हो चुका है तथा मामले में नगर पालिका से फाइल गायब हो गई है.

पोल लाइटों का इंतजार कर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. विधायक बोले मामले को सतर्कता में लगा रखा है तथा मंद गति की जांच ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. लगभग एक वर्ष से अधिक समय पहले शहर के सौन्दर्यकरण के लिए चूरू सड़क पर सौर ऊर्जा लाइट लगाई गई थी. मिनी सचिवालय से चूरू सड़क पर स्थित डीएसपी कार्यालय तक लगाई गई सौर ऊर्जा लाइट अधिकांश खराब है. 

कुछ की मंद रोशनी है, तो कुछ काम नहीं कर रही है ऐसी स्थिति में सौंदर्य करण के नाम पर लगाई गई सौर ऊर्जा लाइट रखरखाव के अभाव में दम तोड़ने लगी है. इसके अलावा मिनी सचिवालय से माता मंडी टीला होते हुए अंबेडकर तक तथा सर्किल से हिसार सड़क होते हुए सिधमुख मोड़ तक तथा अम्बेडकर सर्किल से तारानगर पुलिया तक सौर ऊर्जा लाइट के पोल खड़े किए गए.

लेकिन सौर ऊर्जा लाइट नहीं लगाई गई है. नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता महेंद्र दिनोदिया तथा सामाजिक कार्यकर्ता रजनीश सोनी ने बताया कि शहर के सौन्दर्यकरण के लिए अंबेडकर सर्किल से सिधमुख मोड़ तक लगाए गए सौर ऊर्जा के पोल भी क्षतिग्रस्त होने लगे हैं. अनेकों शिकायतों के बावजूद भी नगर पालिका प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. लगाए गए सौर ऊर्जा लाइट के पोल दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं. डेढ़ करोड़ रुपए की राशि खर्च कर दी गई लेकिन ना रोशनी हुई और ना ही शहर का सौंदर्य करण हुआ. मामले मेंप्रतिपक्ष नेता महेंद्र दिनोंदिया बताया कि मामले की जांच की मांग की गई है.

Trending news