Churu: संविधान बचाओ अभियान में आए लोगों से विधायक पूनिया ने चुनाव को लेकर मांगा समर्थन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1803077

Churu: संविधान बचाओ अभियान में आए लोगों से विधायक पूनिया ने चुनाव को लेकर मांगा समर्थन

Churu News: संविधान बचाओ अभियान अंतर्गत अनुसूचित कांग्रेस की ओर से आयोजित सम्मेलन में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वही विधायक डॉ कृष्णा पूनिया ने भीड़ और उपस्थित लोगों के जोश को देखकर विधान सभा चुनाव का आगाज भी कर दिया. वही विधायक डॉ कृष्णा पूनिया ने लोगों से हाथ खड़ा कर विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगा.

 

Churu: संविधान बचाओ अभियान में आए लोगों से विधायक पूनिया ने चुनाव को लेकर मांगा समर्थन

Churu, Sadulpur: संविधान बचाओ अभियान अंतर्गत अनुसूचित कांग्रेस की ओर से आयोजित सम्मेलन में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वही विधायक डॉ कृष्णा पूनिया ने भीड़ और उपस्थित लोगों के जोश को देखकर विधान सभा चुनाव का आगाज भी कर दिया. वही विधायक डॉ कृष्णा पूनिया ने लोगों से हाथ खड़ा कर विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगा. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहां की देश की आजादी से पहले हमारा समाज वर्ण व्यवस्था में बंटा हुआ था. 

देश में मनुवादी व्यवस्था थी जिसके कारण समाज को छुआछूत की भावना से देखा जाता था. लेकिन प्रजातंत्र की आंधी में डॉ भीमराव अंबेडकर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने संविधान निर्माण की जिम्मेदारी सौपी तथा सविधान में  समाज के लोगो को हक़ ओर अधिकार मिला है उन्होंने कहा कि अगर संविधान नहीं बचाया गया तो समाज के लोगों को भारी नुकसान होगा तथा सविधान बचाने के लिए कांग्रेस को मजबूत करना वर्तमान समय की मांग है उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर अगर संविधान में अधिकार नहीं दिया होता तो गोविंद मेघवाल मंत्री नहीं बनता.

अंबेडकर के विचारों का करेंगे अनुसरण 

मंत्री ने कहा कि जब लोग शिक्षित होंगे और अंबेडकर के विचारों का अनुसरण करेंगे. तभी समाज विकाश कर सकेगा और भावी पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाईचारा और समानता की बात करती है जबकि भाजपा हिंदू और मुस्लिमों को लड़ा कर देश को बांटने का प्रयास कर रही है मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को हिटलर बताते हुए आर एस एस पर जमकर रोष जताया तथा नोटबंदी तथा राफेल विमान सौदे पर भी भाजपा को जमकर कोसा. मंत्री  मेघवाल ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी प्रहार करते हुए कहा कि समाज के वोटों को बांट कर भाजपा को मजबूत करने का आरोप लगाया. 

अर्जुन मेघवाल पर कसे तंज

मेघवाल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल पर भी तीखे तंज कसे. मेघवाल ने कहा कि भाजपा के लोग सावरकर को पूजने का काम करते हैं, जबकि सावरकर ने अंग्रेजों के सामने नो बार माफी मांगी उन्होंने कहा कि समाज के सामने एक विचारधारा है कांग्रेस की जो संविधान को बचाने का काम कर रही है एक विचारधारा है भाजपा की जो धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है मेघवाल ने विधायक डॉ कृष्णा पूनिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपराध के बजाय लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर क्षेत्र में खिलाड़ी पैदा करने का काम किया है उन्होंने कहा कि देश का सविधान खतरे में है तथा सविधान खतरे में होगा तो आरक्षण भी खत्म हो जाएगा मेघवाल ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं तथा उपलब्धियों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला. 

मीडिया को लिया आड़ेहाथ

सभा में कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने देश के चौथे स्तंभ मीडिया को भी नहीं बख्शा. उन्होंने मीडिया को बिकाऊ बताते हुए कहा कि मीडिया के भरोसे ना रहकर सविधान बचाने के लिए समाज संगठित होकर संघर्ष कर तथा कांग्रेस को मजबूत करें इस अवसर पर पद्म श्री डॉक्टर विधायक कृष्णा पूनिया ने क्षेत्र में बदलाव के लिए जोश को कायम रखने पर बल दिया और कहा कि उन्होंने निष्पक्ष बिना किसी भेदभाव के विकास को गति दी है उन्होंने कहा कि गत नगर पालिका चेयरमैन चुनाव में भाजपा और बसपा एक होकर कांग्रेस के चेयरमैन को रोकने का प्रयास किया था.उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी को साथ लेकर क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है विधायक ने कहा कि सांसद और पूर्व विधायक जनता और किसान हित में कभी सड़कों पर संघर्ष नहीं किया उन्होंने कहा कि शब्दों के माया जाल से बचकर बाबासाहेब के बताए मार्ग पर चलकर कांग्रेस को मजबूत करे तथा राज्य में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी.  

विधायक लोगों से मांगा समर्थन

विधायक ने इस अवसर पर उपस्थित भीड़ से हाथ खड़े कर समर्थन मांगा और गत चार वर्षों में संपन्न विकास कार्यों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला.इस अवसर पर राज्य के मुख्य खेल अधिकारी द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच,वीरेंद्र पूनिया, नगर पालिका अध्यक्ष रजिया गहलोत, सेवानिवृत्त एएसपी नियाज मोहम्मद,, अदरीश गहलोत शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम प्रजापत, मदरसा बोर्ड के सदस्य लाल मोहम्मद भियाणी, सोनिया डाबला, पूर्व सरपंच भतेरी देवी, पुष्पा सिंघल,सहित सैकड़ों लोगों ने भागीदारी निभाई , इससे पूर्व अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा अंबेडकर सर्किल के नव निर्माण का लोकार्पण भी मंत्री ने किया.

Reporter- Navratan Prajapat

यह भी पढ़ें....

पाकिस्तान के बिजनेसमैन ने अंजू को गिफ्ट किया 40 लाख का फ्लैट, वीडियो आया सामने

 

Trending news