Churu News : चूरू में तेज सर्दी से जनजीवन प्रभावित, रतनगढ में एक व्यक्ति की हुई मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2561092

Churu News : चूरू में तेज सर्दी से जनजीवन प्रभावित, रतनगढ में एक व्यक्ति की हुई मौत

Churu News : चूरू क्षेत्र में तेज सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. उत्तरी ठंडी हवाओं के प्रभाव से तापमान गिरकर 1.5°C तक पहुंच गया है. ठिठुरन भरी सर्दी के चलते रतनगढ़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

 

Rajasthan News

Churu News : क्षेत्र में एक सप्ताह से पड़ रही तेज सर्दी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. जिले में ठिठुरन भरी सर्दी के बीच पारा लगातार जमाव बिंदू पर है.उतरी सर्द हवाओं का सीधा असर चूरू क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. यहां न्यूनतम तापमान 1.5°C डिग्री पहुंच चुका है. तेज सर्दी से रतनगढ में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है.

रतनगढ़ के जिला अस्पताल में आज सुबह एक साधु का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर जिला अस्पताल प्रशासन मौके पहुंचा तथा घटना से पुलिस को अवगत करवाया, जिस पर सब इंस्पेक्टर प्यारेलाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. 

मिली जानकारी के अनुसार शहर में भिक्षा मांगकर जीवन यापन करने वाला एक साधु जिला अस्पताल में बने टीनशेड के नीचे रात गुजर-बसर करता था. रोज की तरह रात को वह अपने बिस्तर लेकर यहां पर सो गया. सुबह जब देर तक वह नहीं उठा, तो लोग वहां पर पहुंचे, तो वह मृत मिला. जिस पर जिला अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर शिनाख्ती के प्रयास में जुट गई है. प्रथम दृष्टया मौत का कारण सर्दी माना जा रहा है.

Reporter- Navratan Prajapat

Trending news