Chittorgarh: राजस्थान में चित्तौड़गढ़ सरकारी स्कूलों में बच्चों से इस्लामिक गानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कराए जा रहे हैं . राजस्थान के कोटा में एक निजी स्कूल में पाठ्यक्रम में पढ़ाया जा रहा था अम्मा अब्बू , अम्मी रसोई में चिकन बिरयानी बना रहे हैं.
राजस्थान के नीजी स्कूलों के बाद अब राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले मे राज्य सरकारें द्वारा भारत के प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के नाम से जिले भर मे राजीव गाधी ओलंपिक ग्रामीण खेलकूद दंगल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा जिसका शूभारम्भ चित्तौड़गढ़ कलेक्टर अरविंद पोसवाल एवं राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री चित्तौड़गढ़ के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने किया . जिसमे सरकारी व नीजी स्कुल की बालिकाओ ने संस्कृति कार्यक्रम मे दंगल फिल्म के थे .इस देश की मिट्टी मे तेरा खून उपर अल्ला नीचे धरती बीच मे तेरा जूनून ,ऐ सुल्तान इस गाने का सलेक्शन को लेकर बस्सी कस्बे मे सरकारी स्कुल अभिवावको ओर ग्रामीणो मे गुस्सा देखा गया.
सोशल मीडिया पर इस गाने पर छात्रों के डांस को लेकर दिन भर विरोध होता रहा वही विधालय की प्रधानाअध्यापिका निर्मला ने बताया की इस सांस्कृतिक आयोजन मे पांच सदस्य समिति बनाई गई थी. उद्घाटन कार्क्रम से एक दिन.पूर्व ही इस गाने को हटा दिया गया था लेकिन देर शाम उच्च अधिकारियों का फोन आया ओर इस गाने पर छात्राओं के नृत्य की प्रस्तुति देने को कहा गया था .
वहीं ओलंपिक ग्रामीण दंगल प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम मे बतौर अतिथी रहे थे. चित्तौड़गढ़ कलेक्टर अरविंद पोसवाल कहा की यह बात मेरी जानकारी में नहीं है की बस्सी आयोजित राजीव गाधी प्रतियोगिता के शुभारंभ मे सांस्कृतिक कार्यक्रम में बालिकाओं के जरिए इस गाने पर ही क्यों डांस करवाया.
Reporter: Deepak Vyas
चितौड़गढ़ की खबरों के लिए क्लिक करें