सोना का वजन 2 किलो 251 ग्राम 070 मिली ग्राम का वजन हुआ हैं. मंदिर कार्यालय से चांदी प्राप्त हुई.
Trending Photos
Chittorgarh: चितौड़गढ़ जिले के कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ मंदिर का दान पत्र खोला गया. जिसमें सांवलिया सेठ की पूजा अर्चना कर भगवान सांवरिया सेठ का भंडार खोला गया. जिसमें 7 करोड़ 36 लाख 72 हजार रुपए की राशि भंडार से प्राप्त हुई. भंडार से सोने के 20 सिक्के भंडार से प्राप्त हुए,
सोना का वजन 2 किलो 251 ग्राम 070 मिली ग्राम का वजन हुआ हैं. मंदिर कार्यालय से चांदी प्राप्त हुई. जिसका वजन 12 किलो 478 ग्राम चांदी प्राप्त हुआ. भंडार से चांदी प्राप्त हुई जिसका वजन 5 किलो 400 ग्राम कुल मिलाकर चांदी वजन 17 किलो 878 ग्राम हुआ है. इस भंडार के खोले जाने के समय नेपाल सऊदी अरब ओमान कुवैत स्विजरलैंड के सभी देशों मुद्रा की राशि भंडार से प्राप्त हुई.
ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता हुए कोरोना संक्रमित, सचिन पायलट ने कही ये बात
भंडार खोले जाने के दौरान मंदिर बोर्ड के चेयरमैन भेरूलाल गुर्जर मंदिर प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद दाधीच, रोकडिया नंदकिशोर टेलर मंदिर बोर्ड के सदस्य अशोक शर्मा, भेरूलाल सोनी, शंभू सुथार वरिष्ठ प्रभारी संस्थापक लेहरी, लाल गाडरी संपदा अधिकारी कालूराम तेली मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा मंदिर के पुजारी दुर्गा दास वैष्णव की उपस्थित में भंडार खोला गया.
Report- Deepak Vyas