Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चित्तौड़गढ़ में निकाली भव्य शोभायात्रा,करतबबाजों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2071037

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चित्तौड़गढ़ में निकाली भव्य शोभायात्रा,करतबबाजों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित प्रभु श्री राम लाल की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में चित्तौड़गढ़ में श्री राम सेवा समिति और समस्त सनातनी राम भक्तों की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.

 

Ram Mandir Ayodhya

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित प्रभु श्री राम लाल की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में चित्तौड़गढ़ में श्री राम सेवा समिति और समस्त सनातनी राम भक्तों की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.

भगवा में पोशाक पहन नजर आएं लोग 
शोभा यात्रा का शुभारंभ चित्तौड़गढ़ दुर्ग के पहले गेट पाडन पोल से किया गया . जो कि सदर बाजार होते हुए मुख्य शहर के गोलप्याऊ चौराहे पहुंची. शोभायात्रा में श्री राम प्रभु की विशाल प्रतिमा आकर्षण का मुख्य केंद्र रही. वहीं बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष, भगवा में पोशाके पहनकर शामिल हुए. तो दूसरी ओर राम भक्त अपने हाथों में केसरिया पताका लहराते हुए भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए. 

नेशूरवीरों की तरह तलवार चलाया 
चित्तौड़गढ़ से बड़ी संख्या में शहरवासियों ने शोभायात्रा में भाग लिया. शोभा यात्रा के गोल प्याऊ पहुंचने पर यहां घेरा बनाकर अखाड़े के करतबबाजो ने हैरत अंगेज करतब दिखाकर लोगों को अचंभित कर दिया . अखाड़े में शामिल बड़े तो बड़े, छोटे बच्चों नेशूरवीरों की तरह तलवार और दण्ड के साथ प्रदर्शन कर बड़े-बड़ों को अचरज में डाल दिया. गोलप्याऊ चौराहे पर करीब एक घंटा प्रदर्शन के बाद शोभायात्रा आगे के लिए रवाना हो गई. इस दौरान शोभायात्रा में पुलिस प्रशासन की ओर से भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे जाने के साथ पूरे इलाके में भारी पुलिस जाता तैनात किया गया.

यह भी पढ़ें:प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सजी छोटी काशी, प्रेम मंदिर में हो रहे कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

Trending news