अनाज से भरे ट्रैक्टर लूट के मामले का 8 घंटे में खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1648568

अनाज से भरे ट्रैक्टर लूट के मामले का 8 घंटे में खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ न्यूज: अनाज से भरे ट्रैक्टर लूट के मामले का पुलिस ने 8 घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

 

अनाज से भरे ट्रैक्टर लूट के मामले का 8 घंटे में खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ जिले एवं पंचायत समिति के शम्भूपुरा थाना पुलिस ने अनाज से भरे ट्रैक्टर लूट के मामले का 8 घंटे में खुलासा कर त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट का माल ट्रैक्टर ट्रॉली में भरे गेहूं, चना व इसबगोल के 105 कट्टे बरामद कर लूट की घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

वहीं मामले में अन्य साथी आरोपियों को भी नामजद किया है. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि सोमवार मध्य रात्रि को थाना शंभूपुरा पर जालमपुरा हाईवे रोड पर भारत पेट्रोल पम्प के पास एक किसान से ट्रैक्टर ट्रॉली सहित 105 कट्टे अनाज लूट कर ले जाने की सूचना प्राप्त हुई.

सूचना मिलते ही थानाधिकारी अध्यात्म गौतम पुलिस निरीक्षक मय जाब्ता तुरन्त मौके पर पहुंचे. जहां बनाकिया खुर्द थाना कपासन निवासी सत्यनारायण पुत्र जोरू सालवी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि सोमवार को सांय वह अपने गांव बनाकिया खुर्द से ट्रैक्टर ट्रॉली में गेहूं, चना व इसबगोल के 105 कट्टे भरकर निम्बाहेड़ा मण्डी में बेचने के लिए जा रहा था.

जालमपुरा पेट्रोल पम्प के पास हाई वे रोड पर 3-4 अज्ञात व्यक्तियों ने उसके ट्रैक्टर के आगे दूसरा ट्रैक्टर लगा दिया. इसके बाद बदमाश उसके व उसके साथी सुनिल रावत के साथ लठ व सरीये से मारपीट कर उनके ट्रैक्टर ट्रॉली मय गेहूं, चना व इसबगोल के 105 कट्टों सहित खेती का करीबन 8 लाख रुपये कीमत का माल लुटकर ले गये.

मामले की गम्भीरता को देखते हुए वृत्ताधिकारी भदेसर धर्माराम गिला के सुपरविजन में थानाधिकारी अध्यात्म गौतम पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी शम्भुपुरा के नेतृत्व में अलग अलग टीमों का गठन कर माल व आरोपियों की तलाश की गई.

तलाशी के दौरान गांव सावा के पास से लूट का माल मशरूका गेहूं, चना व इसबगोल के 105 कट्टे व ट्रैक्टर ट्रॉली व घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को जब्त किया और आरोपी कैलाश भील गिरफ्तार किया गया. आरोपी के साथी मुल्जिमानों को नामजद कर तलाश की जा रही है. जिनसे मारपीट कर लूटपाट करने की अन्य वारदाते खुलने की संभावना है.

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

थानाधिकारी शंभूपुराअध्यात्म गौतम पु. नि., हेड कॉस्टेबल राजेश कुमार, सकेन्द्र सिंह, महावीर कुमार, कांस्टेबल. मुकेश, जीतराम (विशेष भूमिका), कमलेन्द्रसिंह, लोकेश कुमार व गजेन्द्रसिंह.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan में 68 लाख पेंशनधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, हर महीने मिलेगी न्यूनतम पेंशन

यह भी पढ़ेंः राजस्थान सरकार को इस साल हुई रिकॉर्ड तोड़ कमाई

यह भी पढ़ेंः अगर करते हैं किसी से प्यार, तो जरूर जान लें जया किशोरी के ये बातें

Trending news