Chittorgarh News: CM बनने के बाद पहली बार निंबाहेड़ा आए भजनलाल,50 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण
Advertisement

Chittorgarh News: CM बनने के बाद पहली बार निंबाहेड़ा आए भजनलाल,50 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण

Chittorgarh News:राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को प्रदेश के मैराथन दौरे पर रहे. जैसलमेर पोकरण में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद सीएम शाम करीब सवा छः बजे चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा पहुंचे.

Chittorgarh News

Chittorgarh News:राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को प्रदेश के मैराथन दौरे पर रहे. जैसलमेर पोकरण में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद सीएम शाम करीब सवा छः बजे चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा पहुंचे.

प्रदेश के सीएम बनने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा पहली बार चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में पहुंचे. यहां कृषि उपज मंडी में आयोजित किसान सम्मेलन को उन्होंने संबोधित किया. इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने करीब 50 करोड़ की लागत की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

निम्बाहेडा पहुंचने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित भाजपा के नेताओं ने मुख्यमंत्री शर्मा का स्वागत किया.अपने उद्बोधन में सीएम ने कहा कि अपने चुनावी घोषणा पत्र के अनुरूप उनकी सरकार हर काम पूरा कर रही है, और बचे काम भी पूरा करेगी.

इसी के साथ पेपर लीक दोषियों को सजा दिलाने के लिए विपक्ष ने हमसे जवाब मांगा और आज पेपर लीक के सभी दोषी पुलिस की गिरफ्त में है. एसआईटी भी इसके लिए लगातार काम कर रही है.

सीएम ने कहा कि प्रदेश की जरूरत पानी है, इसे लेकर ईआरसीपी की योजना को शुरू कर दिया है.सीएम ने अपने उदबोधन में लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं से हर बूथ पर भाजपा को जीताने का आह्वान किया. 

इस दौरान उन्होंने विभिन्न सड़क और निर्माण योजनाओं का लोकार्पण किया. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है, और लगातार काम कर रही हैं. कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अपने संबोधन में अफीम किसानों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024:राजस्थान कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर पायलट की आई प्रतिक्रिया ,कहा-सभी को जिताने के लिए लगाए पूरी ताकत

Trending news