अधिक मात्रा में पौधे लगाकर ही सुखी जीवन की कल्पना की जा सकती है और प्रदूषण की बढ़ती समस्या से निजात पाया जा सकता है. यह बात संगम उद्योग समूह द्वारा निःशुल्क पौधे और ट्रीगार्ड वितरण अभियान के तहत मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन राजेश गोयल ने आमजन को पौधे वितरित करते हुए कही.
Trending Photos
Bhilwara: शुद्ध प्राणवायु के लिए अधिक मात्रा में पौधे लगाकर उन्हें पल्लवित करें, कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी के चलते लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई है. उससे सबक लेकर पौधरोपण में जी जान से जुटकर पौधों का रखरखाव करना चाहिए.
अधिक मात्रा में पौधे लगाकर ही सुखी जीवन की कल्पना की जा सकती है और प्रदूषण की बढ़ती समस्या से निजात पाया जा सकता है. यह बात संगम उद्योग समूह द्वारा निःशुल्क पौधे और ट्रीगार्ड वितरण अभियान के तहत मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन राजेश गोयल ने आमजन को पौधे वितरित करते हुए कही.
यह भी पढे़ं- Weather Update: इस तारीख तक राजस्थान में खूब बरसेंगे बादल, जानिए कब से मिलेगी राहत
संगम उद्योग समूह के प्रबंध निदेशक एसएन मोदानी ने बताया कि अभियान के चौथे दिन हमीरसिंह, संपतलाल समदानी, अंकित गट्टानी, ऋषि समदानी, सत्यनारायण बिरला, मनोज स्वर्णकार सहित 515 व्यक्तियों एवं सार्वजनिक धार्मिक स्थलों विद्यालय और अस्पतालों हेतु 6900 पौधों का वितरण करने के साथ ही पौधों की सुरक्षा हेतु 255 ट्री गार्ड का भी वितरण किया गया. इस दौरान अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पौधे के महत्व के बारे में नहीं बताया.
साथ ही यह भी बताया कि आने वाले वक्त में यदि तरक्की के नाम पर इसी तरह पेड़ पौधों की कटाई की जाती रही तो सांस लेना भी दूभर हो जाएगा इसलिए अभी से हमें सजग रहकर पर्यावरण संरक्षण के लिए कदम उठाना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर उन्हें एक बच्चे की तरह पालने का संकल्प लेना चाहिए.
क्या बोले पौधा वितरण प्रभारी बाबूलाल जाजू
पौधा वितरण प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि पौधा वितरण में विद्यासागर सुराणा, जमनालाल जोशी, मेघा जैन, किशोर लखवानी का सहयोग रहा. जाजू ने बताया कि वन विभाग की ओर से वितरण हेतु प्राप्त कालमेघ, अश्वगंधा, नीमगिलोय और तुलसी के औषधीय पौधे भी निशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं.
Reporter- Dilshad Khan
भीलवाड़ा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- खुशखबरी: महाराष्ट्र के बाद राजस्थान के किसानों को तोहफा, जल्द खुद कर सकेंगे गिरदावरी
यह भी पढे़ं- वादियों में मंगेतर के संग डांस करते नजर आए टीना डाबी के EX पति अतहर, लोग बोले- शानदार है जोड़ी
यह भी पढे़ं- सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बनवाया बेटे के चेहरे का टैटू, फैंस बोले- एकबार वापस आ जा भाई