Bhilwara news: जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आह्वान के उपरांत आज गुलाबपुरा शहर पूर्णतया समर्थन के रूप में बंद रखा गया, गुलाबपुरा को जिला बनाओ संघर्ष समिति की तीसरी बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा.
Trending Photos
Bhilwara news: गुलाबपुरा व बिजयनगर को संयुक्त रूप से जिला बनाने की मांग को लेकर जिला बनाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर 11:00 बजे बावडी चौराहे पर रैली के रूप में महिलाएं एवं पुरुष विभिन्न वार्डो से व गांव से ढोल नगाड़ों के साथ बावडी चौराहे पर पहुंचे, जहां पर जिला बनाने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए पूर्व अध्यक्ष धनराज गुर्जर के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पहुंचें. जहां मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सोपा गया.
ज्ञापन में बिजयनगर गुलाबपुरा को संयुक्त जिला बनाने के लिए भौगोलिक स्थितियों के अनुसार अनुकूल बताते हुए, बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे लाइन, बुलेट ट्रेन का ठहराव सहित विभिन्न कार्यालय के लिए सैकड़ो बीघा जमीन, बजट के लिए 24 सो करोड रुपए हिंदुस्तान जिंक के डीएमएफटी फंड में होने का हवाला भी दिया गया. दूदू जैसे जिलों से तुलना करते हुए, बिजयनगर व गुलाबपुरा को जिले के लिए उपयुक्त स्थान माना गया. जिला बनाने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर सोमवार से क्रमिक अनशन अनिश्चितकाल के लिए शुरू होगा.
विदित है कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में नवसृजित जिलों के उपरांत गुलाबपुरा व बिजयनगर को संयुक्त रूप से भौगोलिक स्थितियों के अनुरूप मानते हुए जिला बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है, गुलाबपुरा के सदर बाजार स्थित चारभुजा नाथ मंदिर में जिला संघर्ष समिति का गठन भी किया गया, जिसमें सामूहिक रूप से गुलाबपुरा शहर को बंद रखकर ज्ञापन देना तय हुआ था, आज ज्ञापन सौपने के उपरांत बाजार खुलें. वहीं सोमवार से उपखंड कार्यालय के बाहर क्रमिक धरना शुरू किया होगा, जो अनिश्चितकाल के लिए होगा .
यह भी पढ़े- राजस्थान की अनोखी जगह, जहां मौजूद हैं 6 देवी-देवताओं के मंदिर, दर्शन से दूर होती हैं बीमारियां