भरतपुर में भारी बारिश से गिरा मकान, महिला और बच्ची मलबे में दबी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1314142

भरतपुर में भारी बारिश से गिरा मकान, महिला और बच्ची मलबे में दबी

  जिले के कामा थाना क्षेत्र के ग्राम सबलाना में सुबह हुई भारी बरसात के बाद वहां रहने वाले अनीस मेव का रिहायशी मकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा.

भरतपुर में भारी बारिश से गिरा मकान, महिला और बच्ची मलबे में दबी

Bharatpur:  जिले के कामा थाना क्षेत्र के ग्राम सबलाना में सुबह हुई भारी बरसात के बाद वहां रहने वाले अनीस मेव का रिहायशी मकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा.

यह भी पढ़ेंः Jaipur : हाई प्रोफाइल पार्टी पर रेड, 13 लड़कियों समेत 84 अरेस्ट, कैश और गाड़ियां जब्त

 इस हादसे में एक महिला और उसका 5 महीने का बच्चा दब गया.  अचानक मकान गिरने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर लोगों ने मलबे में दबी महिला  और बच्चे को सकुशल बाहर निकाला. 

साथ ही  गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए कामा कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती कराया. मकान गिरने से घर के अंदर रखा घरेलू सामान व चक्की पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

Reporter: Devendra Singh

भरतपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें 

सालासर से धोक लगाकर लौट रहा पूरा परिवार खत्म, आंगन से एक साथ उठी चार अर्थियां

Trending news