जिले की बिंजराड ग्राम पंचायत के सुगालिया निवासी प्रगतिशील किसान सुलेमान खान को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित नेशनल वाटरशेड कॉन्फ्रेंस में सम्मानित होने पर मुस्लिम समाज बाड़मेर द्वारा बाड़मेर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर अभिनंदन किया गया.
Trending Photos
Barmer: जिले की बिंजराड ग्राम पंचायत के सुगालिया निवासी प्रगतिशील किसान सुलेमान खान को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित नेशनल वाटरशेड कॉन्फ्रेंस में सम्मानित होने पर मुस्लिम समाज बाड़मेर द्वारा बाड़मेर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर अभिनंदन किया गया.
विज्ञान भवन नई दिल्ली से सम्मानित होकर लौटे प्रगतिशील किसान सुलेमान खान का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने साफा पहनाकर, गुलपोशी कर जबरदस्त पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत सम्मान किया. इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया.
इस अवसर पर मौलवी अब्दुल करीम ने कहा कि किसान सुलेमान खान ने बेहद मेहनतकश और सेवाभावी इंसान है. इन्होंने अपने जोश और जुनून से अनार की उन्नत किस्म पैदावार कर जिले का ही नहीं अपितु प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाया है.
एक्सईएन भारमलराम ने कहा कि किसान सुलेमान की मेहनत काबिले तारीफ है. इन्होंने समन्वयत जल ग्रहण विकास कार्यक्रम के अंर्तगत जलग्रहण परियोजना बाड़मेर से प्राप्त अनार किस्म कस्तूरी के 800 पौधे अपने खेत में लगाए. परियोजना से संबंधित अधिकारियों और कृषि विशेषज्ञों के मार्ग दर्शन में अनार का बगीचा लगाया. अनार की साइज बढ़ाने के लिए प्रति पौधा 20 से 30 फूल ही रखे, शेष फूलों को तोड़कर हटा दिया गया. तीन साल की कड़ी मेहनत से 15 सौ टन अनार की पैदावार हुई, जिससे 15 लाख का मुनाफा हुआ.
इनकी तकनीक और मेहनत को सरकार ने सराहा और राज्य स्तर पर और फिर नेशनल स्तर सम्मानित किया गया. प्रगतिशील किसान सुलेमान खान ने परियोजना से जुड़े अधिकारियों और कृषि विशेषज्ञों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कृषि के क्षेत्र में वह आगे भी पूरी मेहनत के साथ कार्य कर जिले के विकास में अपना उल्लेखनीय योगदान देंगे.
यह भी पढ़ें - Bassi: पत्नी से हुआ झगड़ा, तो दबा दिया गला, रची बचने की झूठी कहानी
इस अवसर पर मुस्लिम युवा कमेटी के सदर अबरार मोहम्मद, देरासर सरपंच अरशद खान, सरपंच सदरदीन, ह्यूमैनिटी रक्त सोसाइटी के संयोजक भूटा खान जुनेजा, मास्टर गनी खान, मोहम्मद हुसैन, सुराब खान, मौलवी इकरामुद्दीन, दिनेश शर्मा, आमिर खान, रोशनी संस्थान के पीरु भाई इत्यादि मोमीन भाईयों ने जबरदस्त पुष्प वर्षा कर, साफा पहनाकर गुलपोशी कर सम्मान किया गया.
अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.