बाड़मेर: जसोलधाम में श्री खेतलाजी मंदिर में पहली वार्षिक बरसी पर गाजे-बाजे के साथ चढ़ाई गई ध्वजा
Advertisement

बाड़मेर: जसोलधाम में श्री खेतलाजी मंदिर में पहली वार्षिक बरसी पर गाजे-बाजे के साथ चढ़ाई गई ध्वजा

जसोलधाम में श्री खेतलाजी मंदिर के पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव व श्री सवाईसिंहजी, श्री लालबन्नासा, श्री बायोसा और श्री भेरूजी के मंदिर के प्रथम वार्षिक बरसी कार्यक्रम मंगलवार को हर्षोल्लास धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ.

श्री खेतलाजी मंदिर के पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव.

Barmer News: नवनिर्मित जसोलधाम में श्री खेतलाजी मंदिर के पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव व श्री सवाईसिंहजी, श्री लालबन्नासा, श्री बायोसा और श्री भेरूजी के मंदिर के प्रथम वार्षिक बरसी कार्यक्रम मंगलवार को हर्षोल्लास धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ. पांच दिनों तक मंदिर प्रांगण में पूजन, यज्ञ, कलश यात्रा, मूर्ति नगर भ्रमण के साथ विभिन्न प्रकार के पूजन, मूर्ति परिक्रमा सहित अनेक धार्मिक अनुष्ठान किए गए. अंतिम दिन मंदिर प्रतिष्ठा के मुख्य कार्यक्रम में शिल्पी पूजन, वास्तु पूजन, कलश, ध्वजापूजन स्थापन, मूर्ति प्रवेश, स्थिरी करण कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा प्रतिष्ठा की पूर्णाहुति की गई. 

सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के जयघोष, उल्लास ढोल नगाड़ों के बीच मंदिर में श्री खेतलाजी की प्रतिष्ठा स्थापित की गई. मंगलवार को सुबह कुटीर हवन का आयोजन किया गया, उसके बाद यज्ञ में पूर्णाहुति की गई बाद में संत सम्मान व आशीर्वचन कार्यक्रम हुआ. मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाने के लिए पूजन किया गया. गाजे-बाजे के साथ शिखर पर कलश ध्वजा संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोल के द्वारा स्थापित की गई. 

विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर में ग्यारह बजे मूर्ति स्थापित की गई. दोपहर को महाआरती आरती की गई बाद में भोजन प्रसादी का आयोजन कर श्रद्धालुओं में वितरण किया गया. प्रतिष्ठा कार्यक्रम में दुधेश्वरमठ गाजियाबाद महंत नारायणगिरी जी महाराज, वरिया मठ गणेशपुरी जी महाराज, दिनेश गिरी जी महाराज जसोल, रणछोड़ भारतीजी लेटामठ, नृत्यगोपाल राम जी सिवाना मठ, अर्जुन पूरी जी गुडामालानी, त्रिवेन्द्र गिरीजी होटलु, पृथ्वी गिरीजी नोसरा, मंगला महाराजजी दांतलावास सहित दर्जनों साधु-संतों का सानिध्य रहा.

ये भी पढ़ें- बाड़मेर में युवती की इलाज के दौरान मौत, परिजन बोले- गलत इंजेक्शन लगाने से बेटी की जान गई

बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु
प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही श्रद्धालुओं की आवक शुरू हो गई, जो देर शाम तक जारी रही. दिन भर चले धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, मंदिर में दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की.

भक्तिमय हुआ माहौल 
श्रद्धालुओं की जयघोष ढोल नगाड़ों के बीच दिनभर माहौल भक्तिमय बन रहा. रावल किशन सिंह ने सपरिवार गाजे-बाजे के साथ समस्त भक्तगणों की ओर से मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई. इस दौरान पुष्पवर्षा की गई श्रद्धालुओं ने श्री माजीसा, श्री सवाईसिंहजी, श्री लालबन्नासा, श्री बायोसा, श्री खेतलाजी और श्री भेरूजी के जयकारे लगाए. खेतलाजी की प्रतिमा स्थापना के बाद साधु-संतो, अतिथियों ने पूजा-अर्चना की. इसके बाद श्रद्धालुओं ने कतार में खड़े रहकर दर्शन कर घर-परिवार में सुख-समृद्धि की कामना की.

पुलिस प्रशासन की माकूल व्यवस्था
प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर स्थल पर शांति कानून व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मी तैनात रहे. पुलिस की माकूल व्यवस्था के बीच कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. आने-जाने वाले श्रद्धालुओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया. मंदिर के अंदर बाहर पुलिस जाब्ता तैनात रहा.

 

 

 

Trending news