गुड़ामालानी: दलित मूक बधिर युवती के साथ गैंगरेप का मामला, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1481013

गुड़ामालानी: दलित मूक बधिर युवती के साथ गैंगरेप का मामला, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में बोलेरो में सवार होकर दो युवक आए और एक युवक ने युवती को पकड़ कर वन विभाग के एरिया में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद युवती बेहोश हो गई.  

गुड़ामालानी: दलित मूक बधिर युवती के साथ गैंगरेप का मामला, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Gudmalani, Barmer News: बाड़मेर जिले के धोरीमना थाना क्षेत्र में दलित मूकबधिर युवती के साथ रेप मामले में पुलिस बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब दोनों ही आरोपियों से गहन पूछताछ करने में जुट गई है. 

जानकारी के अनुसार, धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में दलित मूकबधिर युवती 24 नवंबर को बकरियां चरा रही थी. इस दौरान बोलेरो में सवार होकर दो युवक आए और एक युवक ने युवती को पकड़ कर वन विभाग के एरिया में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद युवती बेहोश हो गई और उसके बाद आरोपी बोलेरो में सवार होकर फरार हो गए. इस पूरे मामले में पुलिस की कई टीमें लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी और युवती मूकबधिर होने के कारण पुलिस व परिजनों को आरोपियों की पहचान कुछ बता नहीं पाई. 

इसके चलते पुलिस के सामने इस पूरे मामले का खुलासा करना बड़ा ही चैलेंज था और पुलिस ने तकनीकी टीम व सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपी भजनलाल व सुनील को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद दोनों ने आरोपियों ने ही अपना जुर्म स्वीकार किया है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव का कहना है कि आरोपी सुनील को युवती के मूक बधिर होने का पहले से ही पता था और उसी का फायदा उठाया. 

आरोपी सुनील ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, भजनलाल गाड़ी की सीट पर बैठा रहा, जैसे ही आरोपियों ने घटना के दौरान लोगों को आता देख बोलेरो कैंपर गाड़ी में फरार हो गए थे. 

उसके बाद वारदात में प्रयुक्त बोलेरो कैंपर गाड़ी का हुलिया भी चेंज कर दिया और दोनों ही गायब हो गए, जिसके कारण पुलिस को इस पूरे मामले का खुलासा करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. आरोपी सुनील के पिता का धोरीमन्ना में आईटीआई कॉलेज है और भजनलाल उसी कॉलेज में एलडीसी के पद पर कार्यरत है. पुलिस अब दोनों ही आरोपियों से गहन पूछताछ करने में जुट गई है. साथी ही, इस पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पूरी टीम को पुरस्कृत करने के लिए भी पुलिस के उच्च अधिकारियों को लिखा जाएगा. 

दलित मूक बधिर युवती गैंगरेप मामले के बाद से ही भाजपा व दलित संगठनों ने धोरीमना थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर अब राहत की सांस ली है. 

Trending news