Cyclone Biparjoy: बाड़मेर-जालोर में बिपोर्जॉय का कहर, उखड़ गए पेड़, लबालब हुईं सड़कें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1741288

Cyclone Biparjoy: बाड़मेर-जालोर में बिपोर्जॉय का कहर, उखड़ गए पेड़, लबालब हुईं सड़कें

Cyclone Biparjoy in Rajasthan: बाड़मेर के धोरीमन्ना के आसपास बिपरजॉय चक्रवात का जोरदार असर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार शाम से लगातार बारिश हो रही है. रात भर तेज हवाओं के झोंकों के साथ बारिश हुई. धोरीमन्ना कस्बे में जगह-जगह जलभराव हुआ है. जालोर क्षेत्र में कई दर्जनों विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हुए तो कई लाइनें बाधित हुई. सैकड़ों पेड़ धराशाई हो गए. बड़े विद्युत के पोल गिर जाने से सांचौर रानीवाड़ा मार्ग बाधित हुआ.

Cyclone Biparjoy: बाड़मेर-जालोर में बिपोर्जॉय का कहर, उखड़ गए पेड़, लबालब हुईं सड़कें

Cyclone Biparjoy in Rajasthan: राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय दस्तक दे चुका है. ऐसे में 16 जून को कई जिलों में आंधी-तूफान और बारिश ने मिलकर कई जिलों में जमकर तबाही मचाई हैं हालांकि किसी तरह के जानहानि के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

बिपोर्जॉय तूफान के राजस्थान की ओर रुख करते ही मौसम विज्ञान केंद्र के साथ जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर आ गया. प्रदेश में रेड, ऑरेंज, येलो अलर्ट जारी किया गया है. बिपोर्जॉय तूफान से जयपुर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर,जालौर, पाली,जैसलमेर, अजमेर ज़िले सबसे अधिक प्रभावित होंगे. राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, बूंदी, चूरू, टोंक, सीकर, चितौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बाड़मेर में जिला सबसे ज्यादा प्रभावित रहा. राजस्थान में 3 से 4 दिन तूफान का प्रभाव बना रहेगा. ऐसे में प्रदेश का तापमान 10 डिग्री तक गिर सकता है. 

यह भी पढे़ं- Cyclone Biparjoy: राजस्थान में कहर बरपा रहा बिपोर्जॉय, ट्रेनें रद्द, जिम-कोचिंग सेटर सब हुए बंद

 

बाड़मेर में बिपोर्जॉय का असर
बाड़मेर के धोरीमन्ना के आसपास बिपरजॉय चक्रवात का जोरदार असर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार शाम से लगातार बारिश हो रही है. रात भर तेज हवाओं के झोंकों के साथ बारिश हुई. धोरीमन्ना कस्बे में जगह-जगह जलभराव हुआ है. सड़कों पर नजर पानी ही पानी आ रहा है. कई जगहों पर विद्युत पोल, टिनसेड और पेड़ उखड़ने की सूचना है. हालांकि देर रात से ही डीप डिप्रेशन में साइक्लोन आ गया था, जिसके चलते ज्यादा नुकसान की आशंका नहीं है. मौसम विभाग में आज भी रेड अलर्ट जारी कर रखा है. आज भी भारी से अति भारी बारिश हो सकती है.

जालोर में बिपोर्जॉय का असर
बिपोर्जॉय चक्रवात तूफ़ान की जिले में एंट्री के बाद जिला मुख्यालय सहित आसपास क्षेत्रों में रात भर से हवाओं के साथ रुक रुक कर हो रही हैं. बारिश, तूफान ने सांचोर में कहर मचाया है. देर रात तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर अल सुबह तक जारी है. क्षेत्र में कई दर्जनों विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हुए तो कई लाइनें बाधित हुई. सैकड़ों पेड़ धराशाई हो गए. बड़े विद्युत के पोल गिर जाने से सांचौर रानीवाड़ा मार्ग बाधित हुआ.

Trending news