Baran: जिले कोरोना के 4 नए केस आए सामने, मरने वाले मरीज की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1291768

Baran: जिले कोरोना के 4 नए केस आए सामने, मरने वाले मरीज की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जिले में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 4 नयें मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 3 दिन पहले मरने वाले एक मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. 

4 नये मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

Baran: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 4 नये मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 3 दिन पहले मरने वाले एक मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सा विभाग ने लोगों से सामान्य खांसी-जुकाम को हल्के में नहीं लेने और तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेकर इलाज शुरू करने की सलाह दी है.

सीएमएचओ डा. सपतराज मीणा ने बताया कि जिले में 4 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनकी कॉन्टैक्ट ट्रेंसिंग करवाई जा रही है. 4 दिन पहले अटरू क्षेत्र एक 40 साल के मरीज की मौत हो गई थी, जिसकी जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. युवक पहले से टीबी और हार्ट का मरीज था. उसकी तबीयत खराब होने पर 29 जुलाई को अटरू सीएचसी पर भर्ती करवाया था, जहां से 2 अगस्त को जिला अस्पताल रेफर किया गया था.

ये भी पढ़ें- भारत के नए उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की कहानी दिलचस्प है...

इलाज के दौरान 3 अगस्त को उसकी मौत हो गई थी. विभाग की ओर से मरीज के परिजनों और उसके कॉन्टैक्ट में आए लोगों की भी कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग करवाई जाएगी. चिकित्सा विभाग के अनुसार अब जिलें में 9 कोरोना पोजिटिव केस है वहीं लोगों को सावधान सर्तकता बरतने की अपील की है.

बांरा जिले की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Reporter-Ram Mehta

Trending news