Sikar News: आज हम आपको राजस्थान के सीकर जिले की उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके अंदर अपना एक खूबसूरत इतिहास छपा है. अगर आप सीकर जा रहे हैं, तो इन जगहों की सैर जरूर करें. धार्मिक दृष्टि से राजस्थान में सबसे ज्यादा पर्यटक सीकर जिला घूमने आते हैं.
फतेहपुर हवेलियां अपनी खूबसूरत चित्रकारी और स्थापत्य कला के लिए फेमस हैं. इन हवेलियों की वास्तुकला की पूरे विश्व में सराहना का जाती है. विदेशी पर्यटक यहां सबसे ज्यादा घूमने आते हैं.
झुंझुनू के अलावा सीकर में भी रानी सती मंदिर है. रानी सती का यह मंदिर सम्मान, ममता और स्त्री शक्ति का प्रतीक माना जाता है. यहां पर हर साल हजारों महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करने आती हैं.
लक्ष्मणगढ़ किला एक पहाड़ी की चोटी पर है, जहां से पूरा लक्ष्मणगढ़ शहर नजर आता है. यह किला वास्तुकला और इतिहास के लिए फेमस है. इस किले का निर्माण राजा लक्ष्मण सिंह ने 19वीं शताब्दी में करवाया था.
सीकर जिला मुख्यालय से करीब 29 किलोमीटर दूर जीण माता मंदिर है, जो देवी जीण माता को समर्पित है. यहां नवरात्रि में मां की विशेष पूजा होती है. यह मंदिर तीन पहाड़ियों की तलहटी में बसा है.
सीकर की खाटू नगरी बाबा श्याम के नाम से जानी जाती है. यह मंदिर सीकर जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर खाटू गांव में स्थित है, जहां लाखों भक्त बाबा के दरबार में धोक मारने आते हैं. यहां देश के साथ विदेश के लोग भी दर्शन करने आते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़