जयपुर में संकल्प पत्र जारी करने के बाद बांसवाड़ा पहुंचे अशोक गहलोत, गिनवाई कांग्रेस की गारंटी
Advertisement

जयपुर में संकल्प पत्र जारी करने के बाद बांसवाड़ा पहुंचे अशोक गहलोत, गिनवाई कांग्रेस की गारंटी

बांसवाड़ा जिले के घाटोल विधानसभा के मोटागांव में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. हेलीपेड पर मंत्री महेंद्रजीत मालविया,जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र पंड्या और घाटोल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नानालाल निनामा से सीएम का स्वागत किया.

जयपुर में संकल्प पत्र जारी करने के बाद बांसवाड़ा पहुंचे अशोक गहलोत, गिनवाई कांग्रेस की गारंटी

Banswara Election News: बांसवाड़ा जिले के घाटोल विधानसभा के मोटागांव में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. हेलीपेड पर मंत्री महेंद्रजीत मालविया,जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र पंड्या और घाटोल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नानालाल निनामा से सीएम का स्वागत किया. सीएम हेलीपेड से चुनावी जनसभा में पहुंचे और जनता का अभिवादन किया. सीएम का मंच पर सभी पदाधिकारियों ने स्वागत किया.

सभा को कांग्रेस प्रत्याशी नानालाल निनामा और मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने संबोधित किया. वही सभा को सीएम अशोक गहलोत ने संबोधित किया और कहा की हमारी सरकार ने इन पांच सालों में प्रदेश और इस जिले में बहुत विकास किया है. शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पानी और नहर के क्षेत्र में विकास किया है. हमारी जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता को बहुत लाभ हुआ है. आप हमे एक बार फिर मौका दे हम फिर विकास करेंगे.

कांग्रेस के 7 गारंटी के बाद अब कांग्रेस ने भी एक लंबा-चौड़ा घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र में फिर से जनता को राहत देने की झलक दिखाई दे रही है. सरकारी नौकरी और नए पद सृजित किए जाने से लेकर RTE के तहत 12वीं तक मुफ्त शिक्षा और ₹400 का सिलेंडर देने तक का वादा किया गया है. साथ ही इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उन्होंने साल 2018 के मेनिफेस्टो के 98 फ़ीसदी वादे पूरे किए हैं.

कांग्रेस के घोषणा पत्र के मुख्य वादे

1. किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक MSP कानून लाया जाएगा
2.  चिरंजीवी बीमा की राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रु किया जाएगा
3.  4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा
4.  पंचायत स्तर पर सरकारी नौकरी का नया काडर बनाया जाएगा

5.  गैस सिलेंडर अभी 500 रु का मिल रहा है, उसे 400 रु किया जाएगा
6.  राज्य में RTE कानून लाकर इसके तहत निजी शिक्षण संस्थाओं में भी 12वीं तक की शिक्षा फ्री की जाएगी
7.  मनरेगा और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार में 125 से बढ़ाकर 150 दिन किया जाएगा

8.  छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को 5 लाख रु तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी
9.  सरकारी कर्मचारियों को 9,18,27 के साथ चौथी वेतनमान श्रंखला व अधिकारियों को एपेक्स स्केल दिया जाएगा
10.  100 तक जनसंख्या वाले गांवों और ढाणियों को सड़क से जोड़ा जाएगा
11.  हर गांव एवं शहरी वार्ड में सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाएंगे

12.  आवास का अधिकार कानून लाकर सभी को आवास दिए जाएंगे
13. जातिगत जनगणना की जाएगी
14.  पहले से चल रही योजनाओं को और मजबूत किया जाएगा

ये भी पढ़ें- 

Rajasthan Election 2023 Live: 7 बड़ी गारंटी लॉन्च कर चुकी कांग्रेस का आज जारी हो सकता है घोषणा पत्र! पढ़ें हर अपडेट

Ex CM Mohanlal Sukhadia: राजस्थान को वो मुख्यमंत्री जो इंटरकास्ट मैरेज कर बना हीरो, विरोधी भी हुए मुरीद

 

Trending news