बाजरे की कटाई के बाद कुएं पर पानी लेने जा रही थी महिला, पैर फिसलने से कुएं में गिरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1375987

बाजरे की कटाई के बाद कुएं पर पानी लेने जा रही थी महिला, पैर फिसलने से कुएं में गिरी

ऊंटवाल गांव में एक महिला खेत में बाजरे की कटाई के दौरान कुएं पर पानी लेने गई और पैर फिसलने से कुएं में जा गिरी. उसके बाद खेत में काम कर रहे स्थानीय लोगों को कुएं से आवाज आई और स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा महिला के शव को कुएं से बाहर निकाला.

बाजरे की कटाई के बाद कुएं पर पानी लेने जा रही थी महिला, पैर फिसलने से कुएं में गिरी

Alwar: बगड़ तिराया थाना ऊंटवाल गांव में एक महिला खेत में बाजरे की कटाई के दौरान कुएं पर पानी लेने गई और पैर फिसलने से कुएं में जा गिरी. उसके बाद खेत में काम कर रहे स्थानीय लोगों को कुएं से आवाज आई और स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा महिला के शव को कुएं से बाहर निकाला. इसके बाद राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां महिला के परिजनों के आने के बाद मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया.

क्या है ग्रेप नियम, जिससे 6 हजार कंपनियों के सामने खड़ा हो गया बंद होने का संकट

पुलिस ने बताया कि मृतका आलिया की मौसी रसीदा निवासी बेरा का बास ने रिपोर्ट दी की मेरी भांजी आलिया आसाम की रहने वाली थी जिसकी शादी ऊंटवाल निवासी मुबीन के साथ पांच साल पहले की थी, क्योंकि मृतका आलिया के परिवार में कोई भी मौजूद नहीं है.

मृतका आलिया को रसीदा की भाभी मनोरा ने आसाम में पाला था, उसके बाद रसीदा आसाम से आलिया को ले आई और उसकी शादी ऊंटवाल निवासी मुबीन के साथ करवा दी. मृतका आलिया खेत में बाजरा कटाई के दौरान कुए पर पानी भरने के लिए गई थी, तभी नीचे कुए में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक आलिया का 3 साल का बेटा है.

 

Trending news