अलवर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर मनाया सद्भावना दिवस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1311409

अलवर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर मनाया सद्भावना दिवस

शांति एवं अहिंसा निदेशालय की ओर जिला परिषद सभागार में सद्भावना दिवस मनाकर महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया.

अलवर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर मनाया सद्भावना दिवस

Alwar: शांति एवं अहिंसा निदेशालय की ओर से शनिवार को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर स्थानीय जिला परिषद सभागार में शांति और अंहिसा विषय पर महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति द्वारा सेमिनार आयोजन किया गया, जिसमें गांधीवादी विचारधारा के लोगों ने अपने विचार रखे. सेमिनार में एडीएम सिटी ओपी सहारण, एसडीएम प्यारेलाल सोंठवाल, महिला बाल विकास अधिकारी ऋषि राज सिंघल, जिला रोजगार अधिकारी शयामलाल साटोलिया और महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक हिमांशु शर्मा उपस्थित रहे. सेमिनार में वक्ताओं ने शांति और अंहिसा विषय पर अपने विचार रखे.

यह भी पढे़ंराजस्थान के सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से अधिक घायल, PM ने जताया शोक

हिमांशु शर्मा ने बताया महात्मा गांधी का संदेश था कि शांति और अंहिसा के मार्ग पर चल कर ही देश को विकास की ओर ले जाया जा सकता है. सेमिनार में विशेष रूप से युवाओं को जागरूक कर शांति और अंहिसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया. उन्होंने कहा राजस्थान के हर जिले और ब्लॉक स्तर पर इस तरह की सेमिनारों का आयोजन किया जाएगा और महात्मा गांधी के सिद्धान्तों से युवाओं को अवगत कराया जाएगा. 

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं-टामटिया में पेड़ से लटका मिला 10वीं के छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, फैली सनसनी

संचौर में पिता ने 11 माह के मासूम को नर्मदा नहर में फेंका, कहा- बेरोजगार हूं, खिलाने को कुछ नहीं है

Trending news