बानसूर में हुआ राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1325477

बानसूर में हुआ राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

ग्रामीण ओलंपिक खेल कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं ने भी भाग लिया और ग्रामीण महिलाओं का खो खो का मैच करवाया गया. दोनों टीमों के बीच टॉस करवा कर खेल का शुभारंभ किया गया. 

बानसूर में हुआ राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

Bansur:  बानसूर के गांव गिरूडी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बानसूर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी रहे. इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ उपखंड अधिकारी ने सरस्वती माता की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि श्यामसुंदर सोनी, बानसूर पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा, तहसीलदार राजेंद्र मोहन, चेयरमैन प्रतिनिधि सज्जन मिश्रा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज शेखावत, विकास अधिकारी रामजी लाल मीणा रहे. वहीं विद्यालय की ओर से सभी अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया. इस मौके पर उपखंड अधिकारी ने फीता काटकर खेलों का शुभारंभ किया. ग्रामीण ओलंपिक खेलों में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं. इस दौरान उपखंड अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार की एक सराहनीय पहल है. जिससे ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा. ग्रामीण प्रतिभाएं देश विदेश में ओलंपिक में खेल कर भारत देश का नाम रोशन करेंगी.  

इस दौरान ग्रामीण ओलंपिक खेल कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं ने भी भाग लिया और ग्रामीण महिलाओं का खो खो का मैच करवाया गया. दोनों टीमों के बीच टॉस करवा कर खेल का शुभारंभ किया गया. इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने अपना दमखम दिखाया. कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को साफ सफाई रखने के लिए नुक्कड़ नाटक का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरणा दी गई.

ये भी पढ़ें-  उदयपुर में मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस से ही बदमाश लूट ले गए 24 किलो सोना, मचा हड़कंप

इस दौरान सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधियों ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक कार्यक्रम के तहत सेल्फी प्वाइंट पर फोटो सेशन किया. इस दौरान उपखंड अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ी तथा टीम को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. इस मौके पर प्रधानाचार्य ममता गुप्ता, आनंद शर्मा, पंचायत प्रसार अधिकारी राजेश शर्मा, अजय वर्मा बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा स्कूली बच्चे मौजूद रहे.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बानसूर उपखंड अधिकारी राहुल सैनी का कहना है कि राजस्थान सरकार के द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है. जिसमें ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा. खेलों से भाईचारा बढ़ता है. सभी खिलाड़ी भाईचारे के साथ खेल कर अपने क्षेत्र तथा देश का नाम रोशन करें. ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए राजस्थान सरकार की यह एक सराहनीय पहल है.

Trending news