Alwar News : विधायक बलजीत यादव के समर्थकों ने बहरोड में सांसद के खिलाफ मोर्चा खोला और पुलिस के समर्थन में भी नारेबाजी करते हुए सांसद बालक नाथ का पुतला फूंका
Trending Photos
Alwar News : अलवर सर्किट हाउस में आज बहरोड विधायक बलजीत यादव ने प्रेसवार्ता की जिसमे विधायक ने सांसद बाबा बालक नाथ पर जमकर भड़ास निकाली और गम्भीर आरोप लगाए, इस दौरान विधायक ने कहा कि लादेन प्रकरण के आरोपियों को सांसद ने पैसे भिजवाए इस मामले की जांच एडीजी स्तर के अधिकारी से की जाए.
बहरोड में पिछले दिनों अस्पताल में हिस्ट्रीशीटर लादेन पर हुई फायरिंग का मामला सियासी स्तर पर भी तूल पकड़ता जा रहा है, जहां पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया तो थाने पर सांसद ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और पुलिस द्वारा विधायक बलजीत यादव की शय पर निर्दोष लोगों को गिरफ्तार करने के आरोप लगाए थे, यहां तक कि डीएसपी आनन्द राव के साथ हुई नोंकझोंक में डीएसपी को वर्दी में सबसे बड़ा गुंडा बताया और 9 माह बाद देख लेने की धमकी दी.
इस मामले में दूसरे दिन विधायक बलजीत यादव के समर्थकों ने बहरोड में सांसद के खिलाफ मोर्चा खोला और पुलिस के समर्थन में भी नारेबाजी करते हुए सांसद बालक नाथ का पुतला फूंका. इस मामले में डीएसपी बहरोड ने बताया कि लादेन फायरिंग मामले में गिरफ्तार रोमी नाम के आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि तीन तारीख को निशांत यादव व लोकेश जो सांसद के कार्यलय में कार्यरत है व दो अन्य आदमी रामफल से मिलने आये थे उन्होंने एक पैकेट रामफल गुर्जर को दिया था, पैकेट में क्या था उसे नहीं पता, वहीं 4 जनवरी को राजकीय धर्मचंद महाविद्यालय के छात्र संघ के शपथ ग्रहण समारोह में कुछ संदिग्ध लोग भी नजर आए तो फायरिंग के मामले में चार लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और सांसद के यहा हंगामा करने से पहले उन्हें छोड़ भी दिया था.
इसी मामले में आज बहरोड विधायक बलजीत यादव ने सांसद पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा लादेन पर फायरिंग के आरोपियो को सांसद ने पैसे भिजवाए, पुलिस ने जब कुछ संदिग्ध को हिरासत में लिया तो सांसद महोदय बौखला गए, बलजीत यादव ने कहा यह संदिग्ध लोग 4 मार्च को धर्मचंद गांधी राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर फायरिंग के संदिग्ध जैनपुरबास का रामफल गुर्जर सहित कई लोग मंच पर मौजूद थे , इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां व सांसद बाबा बालक नाथ भी मौजूद थे. विधायक ने कहा इस पूरे मामले की जांच एडीजी स्तर के अधिकारी से होनी चाहिए ताकि दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
बीजेपी-कांग्रेस को सबक सिखाने फिर आ रही है RLP, 200 सीटों पर देगी टक्कर- हनुमान बेनीवाल